राष्ट्रीय

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

भिंड का बदमाश ग्वालियर में पकड़ा, पिस्टल, कारतूस बरामद

ग्वालियर. वारदात के लिए आया एक शातिर बदमाश पुलिस की चेकिंग में पकड़ा गया है। बदमाश भिंड का हिस्ट्रीशीटर है और किसी वारदात को अंजाम देने आया था। तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस को एक पॉइंट 32 बोर की पिस्टल, कारतूस मिले हैं। पुलिस ने गोला का मंदिर कटारे फार्म के पास से पकड़ा है। अब बदमाश से पूछताछ की जा रही है कि आखिरकार उसकी मंशा क्या थी। पुलिस को आशंका है वह किसी को टारगेट कर ग्वालियर आया था। शहर के गोला का मंदिर थाना प्रभारी मचलू सिंह मण्डेलिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि कटारे फार्म में बदमाशों का ठिकाना है और यहां पर नशे के साथ ही अन्य वारदातों को करने के लिए भूमिका तय की जाती है। जिस पर कार्रवाई के लिए एसआई मुकुल यादव, प्रधान आरक्षक महावीर सिंह, रामवीर सिंह, आरक्षक धर्मेन्द्र यादव, शशिकांत व चंद्रशेखर को चेकिंग के लिए पहुंचाया गया। पुलिस जब कटारे फार्म इलाके में पहुंची तो कुछ युवक भाग निकले, लेकिन एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल 32 बोर, जिन्दा कारतूस बरामद हुए।

तलाशी में निकली पिस्टल, लाइसेंस मांगा तो भागने लगा
पिस्टल का लाइसेंस मांगा तो युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पहले से ही अलर्ट पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी को थाने ला कर पूछताछ की तो उसकी पहचान नंदकिशोर शर्मा पुत्र रामगोविन्द शर्मा निवासी पिछोरा भिण्ड बताया है। वहां पर उसका पुलिस रिकॉर्ड भी है। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह किस वारदात को अंजाम देने के लिए आया था।

बदमाश हत्या का आरोपी है
सिरोल थाना प्रभारी विनय तोमर ने बताया कि बीते रोज पुलिस साक्षी पर्ल के पास औचक चेकिंग कर रही थी कि तभी एक युवक आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखते ही वापस जाने लगा। चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों को शंका हुई और युवक को रोकने के लिए आवाज लगाई तो युवक भागने लगा। पुलिस ने भाग रहे युवक के पीछे दौड़ लगाई और कुछ ही मिनट में उसे दबोच लिया। पकड़े गए युवक की पुलिस ने तलाशी लेने का प्रयास किया तो युवक बड़े-बड़े लोगों का नाम लेकर पुलिस को हड़काने का प्रयास किया। जब पुलिस ने तलाशी ली तो कट्टा व कारतूस मिला है। आरोपी की पहचान विपिन उर्फ अजय पुत्र राजू रमौला निवासी मयूर नगर थाना थाटीपुर के रूप में हुई है। यह पुराना बदमाश है और उस पर हत्या, हत्या के प्रयास और तस्करी के मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उससे पूछताछ में जुट गई है।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए बड़ा अपडेट, सरकार इस द‍िन करेगी डीए हाइक का ऐलान

नई दिल्ली. केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से जल्द खुशखबरी मिलने वाली है। कर्मचारियों के लिए यह खबर डीए हाइक से जुड़ी है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि महंगाई भत्ते को लेकर सितंबर के महीने में ऐलान किये जाने की उम्मीद है। हालांकि इस पर किसी भी तरह का आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है। इस बार महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत का इजाफा होने की उम्मीद है। इसके बाद डीए मौजूदा 42 प्रतिशत से बढ़कर 45 प्रतिशत हो जाएगा।

AICPI इंडेक्स के आधार पर तय होगा आंकड़ा
पिछले दिनों पीटीआई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए / डीआर 45 प्रतिशत करने पर विचार कर रही है। दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए / डीआर (DA/ DR) की दर हर महीने लेबर मिनिस्ट्री की तरफ से जारी AICPI इंडेक्स के आधार पर तय की जाती है।

3 प्रतिशत बढ़ोतरी होने की उम्मीद
31 जुलाई को लेबर मिनिस्ट्री की तरफ से जारी जून के सीपीआई-आईडब्ल्यू (CPI-IW) आंकड़े 3 प्रतिशत से कुछ ज्यादा हैं। सरकार की तरफ से दशमलव बिंदु पर विचार नहीं किया जाता। ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने भी कहा था कि इस बार हमारी तरफ से डीए में 4 प्रतिशत हाइक की बढ़ोतरी करने की मांग की जा रही है। लेकिन यही संभावना की जा रही है कि सरकार इसे 3 प्रतिशत बढ़ाकर 45 प्रतिशत कर देगी।

1 जुलाई से होगा लागू
अगर सरकार की तरफ से सितंबर में डीए और डीआर में इजाफा किया जाता है तो इसे 1 जुलाई से लागू किया जाएगा। पहले वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग राजस्व निहितार्थ के साथ डीए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इसके बाद इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के सामने रखा जाएगा। मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद इसे 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी कर दिया जाएगा। फिलहाल केंद्र सरकार के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स हैं। अभी उन्हें मूल वेतन / पेंशन के 42% के हिसाब से डीए / डीआर मिल रहा है। इससे पहले डीए में 24 मार्च, 2023 को इजाफा किया गया था। इस बदलाव को 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी किया गया था। उस समय इसे डीए को 4% बढ़ाकर 42% किया गया था।

 

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

पाकिस्तानी रेंजर्स ने 6 भारतीय को हिरासत में लिया

पंजाब. 6 भारतीय को पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में लिया है। पाकिस्तानी रेंजर्स का आरोप है कि ये 6 लोग 29 जुलाई से 3 अगस्त के बीच उनके मुल्क में घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए पकड़े गए और इसमें BSF की भी सहभागिता है। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि पकड़े गए सभी युवक ड्रग्स और आर्म्स की स्मगलिंग करने की गिरोह में शामिल हैं।

BSF के तरफ से क्या कहा गया
पाकिस्तानी रेंजर्स के दावों को खारिज करते हुए BSF ने कहा है कि पड़ोसी मुल्क अपनी छवि को अच्छा दिखाने के लिए इस तरह के दावे कर रहा है। BSF द्वारा कहा गया कि यह पड़ोसी मुल्क का सिर्फ रिएक्शन भर है, क्योंकि एक दिन पहले ही हमने पाकिस्तान के दो तस्करों को 29.26 किलो हेरोइन के साथ हमारे सीमा क्षेत्र में पकड़ा था। पिछले कुछ समय में पाकिस्तान के तीन घुसपैठियों को भी हमने मार गिराया था। हर तरफ से पाकिस्तानी को घेरा जा रहा है। उनके पास कहने के लिए कुछ है नहीं इसलिए पाकिस्तानी आर्मी अब अपनी छवि बचाने के लिए इस तरह का दावा कर रहे हैं। अगर ऐसा नहीं है तो पाकिस्तानी रेंजर्स को इन भारतीयों के पकड़े जाने का क्लेम 3 अगस्त के तुरंत बाद करना चाहिए था।

गिरफ्तार लोगों के नाम
पाकिस्तानी के मुताबिक- पाकिस्तानी रेंजर्स इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात हैं। उन्होंने 29 जुलाई से 3 अगस्त के बीच 6 लोगों को गिरफ्तार किया। ये सभी भारतीय हैं और पंजाब से संबंध रखते हैं। ये लोग ड्रग्स और हथियारों की तस्करी में शामिल हैं। भारतीय सेना की तरफ से किसी भी भारतीय नागरिक के लापता होने की जानकारी नहीं दी गई है। जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनके नाम इस प्रकार हैं- गुरमेज सिंह, शिंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, विशाल, रतन पाल सिंह और गारवेंदर सिंह। ये सभी लोग पंजाब के फिरोजपुर, लुधियाना और जालंधर के बताए गए हैं।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

MP में चुनाव से पहले फेरबदल, मंत्रिमंडल विस्तार एक-दो दिन में

भोपाल. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। इसमें रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला और बालाघाट से विधायक व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन का नाम प्रमुखता से है। रिक्त पदों के हिसाब से चार मंत्री बनाए जाने हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार देर शाम राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात कर ली है। सूत्रों की मानें तो एक-दो दिन में मंत्रियों की शपथ होगी। भाजपा इस विस्तार के जरिए विधानसभा चुनाव से पहले जातिगत समीकरण के साथ नाराजगी और क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश है।
विंध्य से पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला लगभग तय हैं। महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन नाम हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि हाल में जब केंद्रीय मंत्री अमित शाह का दौरा हुआ और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने फीडबैक दिया तो सामने आया कि मंत्रिमंडल विस्तार न होने से कई बड़े नेता नाराज हैं। इसी के बाद सप्ताह भर पहले मंत्रिमंडल विस्तार पर सहमति बनी।

दीनदयाल अंत्योदय समिति के अध्यक्ष बने रामपाल
पूर्व मंत्री व विधायक रामपाल सिंह को राज्य स्तरीय दीनदयाल अंत्योदय कार्यक्रम समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग ने मंगलवार को इसके आदेश जारी कर दिए। रामपाल सिंह को शिवराज का करीबी माना जाता है। चूंकि मंत्रिमंडल में रामपाल सिंह को जगह मिलना मुश्किल हो रहा है, इसीलिए उन्हें अंत्योदय का काम देकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया गया है।

ओबीसी और आदिवासी चेहरे पर भी विचार
ओबीसी वर्ग में लोधी समाज से एक को कैबिनेट में शामिल करना है। राहुल लोधी के साथ विधायक जालम सिंह पटेल का नाम है। एक नाम आदिवासी वर्ग से भी लाने की बात हो रही है। जल्द नामों सहमति बनने के आसार हैं। इस समय सीएम के साथ 30 मंत्री हैं। कुल पद मुख्यमंत्री समेत 35 हैं, इस हिसाब से चार पद रिक्त हैं। हालांकि नए मंत्रियों को कामकाज का सिर्फ डेढ़ माह का वक्त मिलेगा।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

MP में स्वतंत्रता संग्राम और लोकतंत्र सेनानियों को अब प्रतिमाह 30 हजार रुपये सम्मान राशि मिलेगी

भोपाल. मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लोकतंत्र सेनानी की सम्मान निधि अब 30 हजार रुपये प्रतिमाह कर दी गई है। वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लोकतंत्र सेनानी, जो एक माह से कम निरुद्ध रहे हैं, उनकी सम्मान निधि 10 हजार रुपये प्रतिमाह की गई है।

दो दिन तक ठहरने की सुविधा भी
लोकतंत्र सेनानियों को प्रदेश में स्थित रेस्ट-हाउस अथवा विश्राम-गृहों में अधिकतम दो दिन तक ठहरने की सुविधा भी दी गई है। यह सुविधा उन्हें 50 प्रतिशत राशि भुगतान करने पर उपलब्ध रहेगी। लोकतंत्र सेनानियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के समान नई दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन में ठहरने की सुविधा दिए जाने के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी किए हैं।

इस आशय के निर्देश भी
जारी निर्देश में कहा गया है कि लोकतंत्र सेनानी के शासकीय कार्यालयों में पहुंचने पर सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए। मंत्रालय सहित अन्य कार्यालयों में अधिकारियों से मुलाकात के लिए प्रवेश-पत्र संबंधी सुविधा दी जाए। लोकतंत्र सेनानी के दिवंगत होने पर उनके परिवार को दी जाने वाली निधि राशि आठ हजार रुपये की गई है। उन्हें शासन की ओर से सम्मान-स्वरूप पुष्प-चक्र अर्पित किया जाए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 जून 2023 को आयोजित कार्यक्रम में इस संबंध में घोषणाएं की थीं, जिसके परिपालन में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कमिश्नर, कलेक्टर, विभागाध्यक्ष सहित मुख्य सुरक्षा अधिकारी मंत्रालय को भी निर्देश जारी कर दिए हैं।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

MP पटवारी परीक्षा में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को चुनौती वाली याचिका निरस्त

जबलपुर. हाई कोर्ट ने प्रदेश में पटवारी परीक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिका निरस्त कर दी। प्रशासनिक न्यायाधीश शील नागू व जस्टिस अमरनाथ केसरवानी की युगलपीठ ने साफ किया याचिकाकर्ताओं ने पात्रता के लिए न्यूनतम अंक हासिल नहीं किए हैं। लिहाजा, याचिका पोषणीय नहीं है।

जबलपुर निवासी शिवम शुक्ला ने याचिका दायर कर पटवारी ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने को चुनौती दी गई थी। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया था कि पिछले तीन वर्षों में हाई कोर्ट कई प्रकरणों में शासन को अंतरिम निर्देश दिए हैं कि ओबीसी को 27 नहीं वरन 14 प्रतिशत आरक्षण ही दिया जाए। इसके बावजूद सरकार ने जनवरी में विज्ञापन जारी कर पटवारी सहित अन्य पदों पर होने वाली नियुक्तियों में ओबीसी को 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया है।

हाई कोर्ट को अवगत कराया गया कि पटवारी परीक्षा के बाद चयन सूची जारी कर दी गई है, लेकिन नियुक्ति नहीं दी गई है। ओबीसी की ओर से विशेष अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर व विनायक शाह ने पक्ष रखा। उन्होंने याचिका निरस्त करने पर बल दिया।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

नक्सली आत्मसमर्पण नीति को मंजूरी, MP में खुलेंगे सात नए महाविद्यालय

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक सीएम हाउस कार्यालय समत्व भवन में वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई। बैठक के बाद प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शिवराज कैबिनेट की बैठक में हुए निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत व जनपद सदस्यों का मानदेय बढाने को मंजूरी दी गई। अब जिला पंचायतों को 4500 रुपये मासिक से बढ़कर 13 हजार रुपये मिलेंगे। इससे 771 से अधिक सदस्यों को मिलेगा फायदा। शासकीय खजाने पर इससे 8 करोड़ 3 लाख का आयगा अतिरिक्त भार। कैबिनेट बैठक में सात नए शासकीय महाविद्यालय खोलने पर कैबिनेट ने मुहर लगाई।

कैबिनेट बैठक में सीखो कमाओ योजना पर भी मुहर लगाई गई। मुख्यमंत्री आज शाम इसका शुभारंभ करने वाले हैं। इसके अलावा पुलिसकर्मियों को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी। पुलिस कर्मियों का कपड़ा भत्ता बढ़ाकर कर किया गया 5 हजार रुपये। पुलिसकर्मियों को मिलने वाले विशेष भोजन की दर को 70 से बढ़ाकर किया 100 रुपए कर दिया गया है।

कैबिनेट बैठक में नक्सली आत्मसमर्पण नीति को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्री सारंग ने बताया कि पहले तेलगांना, छत्तीसगढ़ में थी ऐसी नीति। इसके अलवा पेंशनर्स को भी सरकार ने तोहफा दिया है। पेंशनर्स के लिए 1 जुलाई 2023 से मंहगाई राहत की दर में की गई वृद्धि। महंगाई राहत देने से सरकार पर आएगा 410 करोड का अतिरिक्त भार। बैतूल जिले की आमला तहसील में अनुविभागीय कार्यालय को मिली मंजूरी। 12 पद स्वीकृत किये गए। 305 नए पद नर्सिंग महाविद्यालय के लिए स्वीकृत।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

मप्र की एक मात्र बिल्डिंग जिसके सभी कोर्टरूम वातानुकूलित, फसाड से हो रहा रोशन

ग्वालियर. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद ग्वालियर में नवीन जिला न्यायालय भवन लगभग 1 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। इस भवन के उद्धाटन के साथ ही जिला न्यायालय भवन, ग्वालियर के नाम कई उपलब्धियां जुड जाएंगी। 20 लाख खर्च कर लगाई गई फसाड लाइट से रात में जिला न्यायालय भवन का नजारा अदभुत दिखेगा। यहां सभी कोर्टरूम वातानुकूलित रहेंगे। ये उपलब्धि भी केवल जिला न्यायालय, ग्वालियर के खाते में ही रहेगी। अभी प्रदेश में ऐसा एक भी जिला न्यायालय भवन नहीं है जहां सभी कोर्टरूम वातानुकूलित हों। इसके अलावा पाम ट्री परिसर की सुंदरता को बढाने का काम कर रहे है। परिसर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे है।

नवीन जिला न्यायालय भवन के किस प्लोर पर कितने कक्ष
ग्राउंड फ्लोर- एक कोर्टरूम (सीजेएम) इसके अलावा कार्यालय, मालखाना, नजारत, कॉपी, रजिस्ट्रेशन सहित अन्य सेक्शन।
फ्लोर- 17 कोर्टरूम। इसी तल पर प्रधान जिला न्यायाधीश का भी कोर्टरूम रहेगा।
फ्लोर- 16 कोर्टरूम व एक कांफ्रेंस हॉल जिसमें 80 से 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।
फ्लोर- 16 कोर्टरूम व इसके साथ ही एक सर्वर रूम।
फ्लोर- 17 कोर्टरूम
फ्लोर- 16 कोर्टरूम कुल कोर्टरूम की संख्या 83 है। इसमें से 69 कोर्टरूम अभी उपयोग में लिए जाएंगे।

सर्विस ब्लॉक में किस फ्लोर पर क्या रहेगा
बेसमेंट- पुरूष-महिला लॉकअप, डिसपेंसरी, पोस्ट ऑफिस, बैंक, एटीएम व एक दुकान।
ग्राउंड फ्लोर- दो हॉल एडवोकेट के लिए (9 हजार वर्ग फीट और 1200 वर्ग फीट का)।
फ्लोर- इसमें भी ग्राउंड फ्लोर जैसी व्यवस्था रहेगी। दोनों जगह टॉयलेट भी रहेंगे।
फ्लोर- यहां का आधा हिस्सा वकीलों के लिए तो आधा हिस्सा कैंटीन के लिए चिन्हित किया गया है।
फ्लोर- यहां एक बडा हॉल बनाया गया है जिसे न्यायालय के अन्य उपयोग के लिए लिया जाएगा।
फ्लोर- रिकॉर्ड रूम।
फ्लोर- रिकॉर्ड रूम।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

हाईवे पर दो हादसे में छह घायल, प्रभारी मंत्री ने अस्पताल में भर्ती कराया

शिवपुरी. मंगलवार दोपहर शिवपुरी और सतनवाडा के बीच हाईवे पर दो वाहन दुर्घटना के शिकार हो गए। इसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहत की बात ये रही कि वहां से प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री और शिवपुरी ज़िले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का गुजरना हुआ।

भीड़ देख प्रभारी मंत्री सिसोदिया ने अपनी गाड़ी रुकवाई और अपनी मानवीय संवेदना दिखाते हुए स्वयं अपनी गाड़ियों में घायलों को बैठकर शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और तुरंत चिकित्सीय स्टाफ से चर्चा कर उनका इलाज प्रारंभ कराया। वे दुर्घटना में घायलों से बार बार बात कर हिम्मत रखने का कहकर संबल प्रदान कर रहे थे। दुर्घटना के बारे में प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर और एसपी से भी बात कर दुर्घटना स्थल के बारे में जाँच करने के निर्देश भी दिए।घायलों में दो पहिये वाहन से सकलपुर स्कूल जाने वाली दो शिक्षिकाएं और मारुति वेगनआर कार से जा रहे चार लोग थे।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

टमाटर के दाम 200 घटकर 50 रुपये किलो हुआ भाव

ग्वालियर. सब्जियों की आवक जैसे जैसे बढ़ने लगी है वैसे ही उनके दाम कम होने लगे है। टमाटर जहां 200 रुपये किलो तक बिक चुका ह ैअब उसका दाम घटकर 50 रुपये किलो तक आ गया। इसी तरह से धनिया, कद्दू, तोरई, लौकी आदि के दाम जमीन पर आ चुके है। क्योंकि इन दिनों लक्ष्मीगंज सब्जीमंडी में सब्जियों की आवक बढ गई और मांग कम हुई है। व्यापारियों का कहना है कि टमाटर के दाम अब कम ही होंगे। क्योंकि सितम्बर में शिवपुरी से टमाटर की आवक शुरू हो जाएगी। जिसके बाद इसके दाम में और गिरावट होगी। चुनिंदा सब्जियों को छोड दिया जाए तो लगभग सभी के दाम कम है लेकिन खेरिज में अब भी बढे हुए है।

मौसमी सब्जियां सब सस्ती
वर्षा में आने वाली सब्जियां सस्ती हैं। इस मौसम में भिंडी, लौकी, तौरई, खीरा, टिंडे, परवल सब सस्ते हो चुके हैं। इनके थोक में दाम पांच से 15 रुपये किलो हैं। केवल ककोरा महंगा है, जो अभी भी थोक में 45 रुपये किलो बिक रहा है। इसकी पैदावार इन सब्जी की अपेक्षा कम और झाड़ियों में होती है। अरबी, गोभी, करेला आदि के दाम अभी थोड़ा अधिक पर है।

पीपल गांव से आ रहा टमाटर
व्यापारियों का कहना है कि अभी तक बैंगलोर से टमाटर की आवक थी। इस कारण से पिछले दो महीने से दाम अधिक थे। पिछले महीने टमाटर 200 रुपये किलो खेरिज में बिक चुका है। पिछले एक सप्ताह से महाराष्ट्र के पीपल गांव से टमाटर की आवक शुरू हो गई। जिसके बाद बैंगलोर से आने वाले टमाटर की बिक्री घट गई और दाम नीचे आने लगे। पिछले एक सप्ताह में ही टमाटर के दाम घटकर खेरिज में 50 रुपये किलो पर जा पहुंचे है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 सितंबर के बाद से टमाटर के दाम खेरिज में 20 रुपये किलाे पर आ जाएंगे।