टमाटर के दाम 200 घटकर 50 रुपये किलो हुआ भाव
ग्वालियर. सब्जियों की आवक जैसे जैसे बढ़ने लगी है वैसे ही उनके दाम कम होने लगे है। टमाटर जहां 200 रुपये किलो तक बिक चुका ह ैअब उसका दाम घटकर 50 रुपये किलो तक आ गया। इसी तरह से धनिया, कद्दू, तोरई, लौकी आदि के दाम जमीन पर आ चुके है। क्योंकि इन दिनों लक्ष्मीगंज सब्जीमंडी में सब्जियों की आवक बढ गई और मांग कम हुई है। व्यापारियों का कहना है कि टमाटर के दाम अब कम ही होंगे। क्योंकि सितम्बर में शिवपुरी से टमाटर की आवक शुरू हो जाएगी। जिसके बाद इसके दाम में और गिरावट होगी। चुनिंदा सब्जियों को छोड दिया जाए तो लगभग सभी के दाम कम है लेकिन खेरिज में अब भी बढे हुए है।
मौसमी सब्जियां सब सस्ती
वर्षा में आने वाली सब्जियां सस्ती हैं। इस मौसम में भिंडी, लौकी, तौरई, खीरा, टिंडे, परवल सब सस्ते हो चुके हैं। इनके थोक में दाम पांच से 15 रुपये किलो हैं। केवल ककोरा महंगा है, जो अभी भी थोक में 45 रुपये किलो बिक रहा है। इसकी पैदावार इन सब्जी की अपेक्षा कम और झाड़ियों में होती है। अरबी, गोभी, करेला आदि के दाम अभी थोड़ा अधिक पर है।
पीपल गांव से आ रहा टमाटर
व्यापारियों का कहना है कि अभी तक बैंगलोर से टमाटर की आवक थी। इस कारण से पिछले दो महीने से दाम अधिक थे। पिछले महीने टमाटर 200 रुपये किलो खेरिज में बिक चुका है। पिछले एक सप्ताह से महाराष्ट्र के पीपल गांव से टमाटर की आवक शुरू हो गई। जिसके बाद बैंगलोर से आने वाले टमाटर की बिक्री घट गई और दाम नीचे आने लगे। पिछले एक सप्ताह में ही टमाटर के दाम घटकर खेरिज में 50 रुपये किलो पर जा पहुंचे है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 सितंबर के बाद से टमाटर के दाम खेरिज में 20 रुपये किलाे पर आ जाएंगे।