Uncategorized

Uncategorized

दिशा पाटनी के पर फायरिंग-एनकाउंटर में 5वें आरोपी बोला -दोबारा कभी यूपी नहीं आऊंगा

बरेली. यूपी की बरेली पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर की गयी फायरिंग की साजिश में शामिल 5वें रेकी करने वाले अपराधी को शाही थाना इलाके में एनकाउंटर के बीच पकड़ लिया। शुक्रवार की देर रात बिहारीपुर नदी पुल के पास पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई है। जिसमें 19 वर्षीय रामनिवास उर्फ दीपक उर्फ दीपू निवासी बेडकला, थाना जैतारण, जनपद बियावर (राजस्थान) गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित था।
पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर, 4 जिंदा व 4 खोखा कारतूस बरामद किये हैं। वहीं घटनास्थल से एक अन्य आरोपी अनिल पुत्र सतीश निवासी राजपुर थाना बड़ी, जनपद सोनीपत को भी पकडा गया है। जिसके पास से तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा और 4 खोखा कारतूस मिले है। दोनो आरोपी बिना नम्बर प्लेट की स्पलेंडर प्लस बाइक पर थे।
पुलिस के अनुसार, ये अपराधी दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की घटना में रेकी कर चुके थे और लगातार सक्रिय थे. शाही थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर इन्हें घेराबंदी में लिया. मुठभेड़ के बाद घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. वहीं, आरोपी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह कब रहा है कि वह दोबारा कभी यूपी में नहीं आएंगे सर।

Uncategorized

एनसीसी ओटीए अकादमी में 61वें स्थापना दिवस में 112 प्रशिक्षार्णियों को मिली रैंक, राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष दिलाई शपथ

ग्वालियर. NCC ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (OTA) ने शुक्रवार को अपना 61वां स्थापना दिवस समारोह हीरक जयंती के रूप में मनाया गया इस मौके पर भारत के अलग-अलग राज्यों से आये कुल 131 प्रशिक्षणार्थियों ने दीक्षांत पॉसिंग परेड़ पूरी की। 112 प्रशिक्षार्थियों को मिली रैंक, मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने पासिंग आउट हुए एसोसियेट एनसीसी ऑफिसर्स (एएनओ) और ट्रेनी कैडेट्स के उज्जवल की भविष्य की कामना की। दीक्षांत समारोह में हुई पासिंग परेड के दौरान कैडेट्स में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला। महिला कैडेट्स ने कदमताली मिलाते हुए अपनी ट्रेनिंग का आखिरी चरण सफलतापूर्वक पूरा किया। उन्होंनें पत्रकारों चर्चा करते हुए मैप रीडिंग, राइफल शूटिंग और योग जैसे प्रशिक्षण अनुभवों का साझा कया। एनसीसी -ओटीए ने अभी तक करीब 40 हजार महिला एसोसियेट ट्रेनी ऑसिफसर्स को प्रशिक्षित किया है।
वर्तमान में कमांडेंट समेत कुल 28 कमांडेंट इस अकादमी में अपनी सेवायें दे चुके है। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने एनसीसी-ओटीए की सराहना करते हुए कहा है कि आधुनिक तकनीकी से लड़ी जा रही है लड़ाईयों में सिटीजन सोल्जर, यानी देश का हर नागरिक युद्ध जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने एनसीसी में नारी शक्ति और सशक्तिकरण में वृद्धि पर भी जोर दिया।

Uncategorized

प्रशासनिक न्यायाधिपति ने लिया मर्सी होम का जायजा, यहाँ के रहवासियों के लिये खेल गतिविधियां शुरू करने के लिये कहा 

स्वीट होम में तब्दील हो रहा है मर्सी होम 
ग्वालियर – उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के प्रशासनिक न्यायाधिपति आनंद पाठक ने गुरुवार को मर्सी होम का जायजा लिया। उन्होंने मर्सी होम के रहवासियों से चर्चा कर उनके हालचाल जाने। साथ ही यहाँ उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के न्यायमूर्तिगणों की ओर से सहयोग राशि भी मर्सी होम को भेंट की। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा मर्सी होम को स्वीट होम में तब्दील करने के लिये किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर उच्च न्यायालय खण्डपीठ के न्यायमूर्ति अनिल वर्मा, न्यायमूर्ति मिलिंद रमेश फड़के, न्यायमूर्ति आशीष श्रोती, न्यायमूर्ति अमित सेठ, न्यायमूर्ति पुष्पेन्द्र यादव, न्यायमूर्ति आनंद सिंह बहरावत व न्यायमूर्ति राजेश कुमार गुप्ता, उच्च न्यायालय के प्रिंसिपल रजिस्ट्रार राजीव के. पाल, रजिस्ट्रार नवीन शर्मा, जिला न्यायालय के विशेष न्यायाधीश ऋतुराज चौहान, पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना, पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सांघी, कलेक्टर रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह व नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
न्यायाधिपति ने कहा कि मर्सी होम में खेल गतिविधियां व योगाभ्यास जैसे कार्यक्रम प्रमुखता से कराए जाएं, जिससे यहाँ के रहवासियों में सकारात्मकता का संचार हो। उन्होंने सभी की भागीदारी से मर्सी होम का कायाकल्प करने पर बल दिया। पहल पर मर्सी होम में स्थानीय लोगों व संस्थाओं के सहयोग से तमाम सुविधायें जुटाई गई हैं। दीवारों पर रंग-बिरंगी पेंटिंग, साफ-सफाई व मरम्मत का काम प्रमुखता से कराया गया है। साथ ही यहाँ निवासरत विशेष बच्चों व बुजुर्गों के लिये दो जोड़ी कपड़े सहित अन्य मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराई हैं। मर्सी होम को स्वीट होम में तब्दील करने में राम आस्था मिशन का भी सहयोग मिल रहा है।
Uncategorized

जल भराव से प्रभावित हबीपुरा में मदद के लिये फिर से पहुँची जिला प्रशासन की टीम

स्वास्थ्य शिविर लगाकर 86 लोगों की जाँच कर किया गया नि:शुल्क उपचार
24 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिये 63 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित

ग्वालियर – अतिवृष्टि से हुए जलभराव से प्रभावित शहर के वार्ड-61 के हबीपुरा के निवासियों को हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है। इस कड़ी में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य एवं विद्युत वितरण कंपनी की संयुक्त टीम एसडीएम अतुल सिंह के नेतृत्व में प्रभावित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने के लिये फिर से हबीपुरा पहुँची। यहाँ के जिन 23 परिवारों के घरों में पानी भरने की स्थिति निर्मित हुई थी, उन सभी परिवारों को सर्वे के बाद राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत 5 – 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता भी मंजूर कर दी गई है।
शुक्रवार को हबीपुरा में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 86 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवायें वितरित की गईं। साथ ही गाँव के सभी हैंडपंपों व पेयजल स्त्रोतों का क्लोरीनेशन व मच्छरों से बचाव के लिये फॉगिंग कराई गई। जल भराव से प्रभावित हुई विद्युत आपूर्ति के स्थायी समाधान के लिये यहाँ पर 63 केवीए का एक नया ट्रांसफार्मर भी लगाने का काम शुरू कराया गया। इससे हबीपुरा में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति होगी। जल भराव के बाद पानी में विद्युत पोल आ जाने से दूसरी जगह से यहाँ विद्युत आपूर्ति की जा रही थी।

Uncategorized

न्यूड वीडियो वायरल कर डॉक्टर की पत्नी से लाखों ठगे, यूके इंजीनियर बनकर दिया प्यार का झांसा

ग्वालियर. वाट्सऐप पर ‘‘हाय’’ से शुरू रिश्ते में फंसकर डॉक्टर की पत्नी ने लाखों गंवा दिये। ठग ने स्वयं को इंग्लैंड का इंजीनियर बताया है। फिर प्यार का झांसा देकर न्यूड वीडियो मंगाये। इसके बाद गिफ्ट भेजने के नाम पर 3.75 लाख रूपये ठग लिये। जब महिला ने पार्सल छुड़ाने के नाम पर और पैसे देने से मना किया तो ठग ने न्यूड वीडियो वायरल कर दिये। परेशान होकर पीडि़ता ने गुरूवार को क्राइम ब्रांच की सायबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।
नम्बर मिलाने की बात कही इंस्टाग्राम पर
हजीरा थाने इलाके में रहने वाली 34 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि पिछली 17 अर्गस्त को उसके वॉट्सऐप पर अनजान नम्बर से ’’हाय‘‘ का मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम विपिन कुमार बताया। लिखा है कि वह यूनाइटेड किंगडम में इंजीनियर है। महिला ने पूछा कि नम्बर कहां से मिला तो उसने कहा क यह नम्बर उसे इंस्टाग्राम से मिला। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गयी। दोस्ती कुछ ही दिनों में प्रेम संबंध में बदल गयी। विपिन ने महिला की सुंदरता की तारीफ करते हुए फोटो मांगे। फिर न्यूड वीडियो की डिमांड कर दी। भरोसे में आकर महिला ने अपने निजी वीडियो उसे भेज दिये।
डॉलर और गिफ्ट भेजने के नाम पैसे ठगे
कुछ दिन बाद विपिन ने महिला को कहा है कि वह लंदन से गिफ्ट और डॉलर का पार्सल भेज रहा है। अगले ही दिन महिला को एक फोन आया। कॉलर ने स्वयं को एयरपोर्ट अथॉरिटी अधिकारी बताया और कहा कि यूके से आया पार्सल अटक गया है। महिला को 15 हजार रूपये जीएसटी चार्ज देना होगा। महिला ने उसके बताये बैंक अकाउंट में रकम ट्रांसफर कर दी। इसके बाद फिर से कॉल आया। इसमें डॉलर एक्सचेंज फीस के नाम पर 46 हजार रूपये ट्रांसफर करवाये। इसी तरह परमिट कार्ड के नाम 1 लाख 15 हजार रूपये कोरियर वाहन शुल्क के लिये 1 लाख 20 हजार फिर रसीद चार्ज के नाम 80 हजार रूपये ले लिये गये। यह रकम महिला ने अलग-अलग फोन पे नम्बर और बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर की। इस तरह कुल 3.76 लाख रूपये ट्रांसफर कराये गये।
पौने तीन लाख रुपए और मांगे, महिला ने इनकार किया
इतनी रकम लेने के बाद भी आरोपी नहीं रुका। उसने महिला से 2.85 लाख रुपए की मांग की। जब महिला ने ये रुपए देने से इनकार किया, तो विपिन ने धमकी दी कि वह उसके न्यूड वीडियो वायरल कर देगा। महिला नहीं मानी तो 17 सितंबर को उसके वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए गए।घबराकर महिला ने अपने भाई को पूरी बात बताई। वह उसे लेकर पुलिस के पास पहुंचा।
पुलिस बोली- सुराग मिले, आरोपियों को तलाश रहे
सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फ्रॉड करने वालों ने अलग-अलग नंबरों से कॉल कर महिला को ठगा है। कुछ तकनीकी सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Uncategorized

चिप बनाने वाली कम्पनी के सीईओ ने दिया इस्तीफा, शेयर गिरे

नई दिल्ली. सेमीकंडक्टर सेक्टर से जुड़ी कंपनी कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया के शेयर में शुक्रवार को अचानक बड़ी गिरावट देखने का मिली है। दरअसल, कम्पनी के सीईओ राजेश शर्मा ने इस्तीफा दे दया है। हालांकि वह 31 अक्टूबर 2025 तक कम्पनी के साथ जुड़े रहेंगे। राजेश शर्मा ने इस्तीफे के पीछे निजी कारण बताया है। इस दौरान कम्पनी ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में सीईओ के नाम का ऐलान कर दिया जायेगा। कम्पनी इस पर काम कर रही है।
सीईओ ने इस्तीफा में क्या बोला
राजेश शर्मा ने अपने इस्तीफ में लिखा है कि कम्पनी में लगभग 4 साल के कार्यकाल के दौरान आईपीओ के सफल समापन विनिर्माण क्षमता का विस्तार, घरेलू और वैश्विक अधिग्रहण एवं राजस्व वृद्धि समेत कई अहम पड़ावों का सामना हुआ है। कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया का मार्केट कैप फिलहाल 46 हजार करोड़ रूपये के आसपास है।
सीईओ के इस्तीफ की खबर से कायन्स टेक्नोलॉजी के शेयर अचानक 4.78 तक टूट गये और भाव 6,882 पर आ गये। हालांकि बाद में थोड़ी रिकवरी हुई और शेयर लगभग 1.50 फीसदी गिरकर व्यापार कर रहा है। पिछले एक माह में कायन्स टेक्नोलॉजी के शेयर ने लगभग 14 फीसदी रिटर्न दिया है। जबकि 6 माह मेें दमदार 56 फीसदी रिटर्न मिला है।

Uncategorized

आरक्षक को बाइक सवार 4 बदमाशों ने गोली मारकर 30 हजार रूपये लूटे, पूर्व विधायक ने पहुंचाया अस्पताल

आरक्षक प्रमोद त्यागी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। - Dainik Bhaskar

ग्वालियर. गुरूवार की रात को एक पुलिस आरक्षक गोली मारकर बैग लूट लिया गया। बाइक सवार 4 बदमाशों ने आरक्षक से मोबाइल और 30 हजार रूपये छीन लिये और मौके से फरार हो गये। विरोध करने पर उन्होंने आरक्षक को गोली मार दी। आरक्षक का नाम प्रमोद त्यागी है जो इन्दौर के राजेन्द्रनगर थाने में तैनात है। आरक्षक प्रमोद त्यागी मुरैना जिले के जौरा गांव में अपने बीमार पिता को देखने जा रहा था। तभी पीछे से बाइक सवार होकर आये 4 अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और घटना पनिहार थाना इलाके पास पेट्रोल पंप पर रात लगभग 9.30 बजे की है। घटना में आरक्षक के हाथ में छर्रे लगे हैं। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद बदमाश घायल आरक्षक को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गये।
पूर्व विधायक ने घायल आरक्षक का पहुंचाया अस्पताल
घटना के बाद घायल आरक्षक सड़क पर लोगों का हाथ देकर मदद मांग रहा था। मुरैना जिले के सुमावली से कांग्रेस के पूर्व विधायक नीटू सिकरवार वहां से एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। सड़क पर घायल पड़े आरक्षक को मदद मांगते हुए देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी को रोका और उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर तत्काल सूचना को दी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
जयारोग्य समूह के अस्पताल में रेफर किया
ट्रॉमा सेंटर में ट्रीटमेंट के बाद आरक्षक प्रमोद त्यागी को जयारोग्य समूह के अस्पताल में रेफर किया गया है। फिलहाल हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इधर, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटना स्थल पेट्रोल पंप और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाले जा रहे हैं।

Uncategorized

पत्नी से झगड़ाकर नशे में होर्डिंग पर चढ़कर 2 घंटे किया हंगामा, फायर बिग्रेड ने रेस्क्यू कर उतारा

ग्वालियर.गुरूवार की शाम को एक युवक ठाठीपुर पेट्रोल पंप के तिराहे पर लगे एक होर्डिंग पर चढ़ गया। ऐसा बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय युवक का घर पर पत्नी से झड़गा हो गया था। युवक को होर्डिंग पर चढ़ा देखकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। खबर मलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा। जहां फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू दल ने नगरनगम की स्काई लिफ्ट की मदद से युवक को नीचे उतारने का अभयान शुरू किया। लगभग 2 घंटे की मेहनत के बाद युवक को सुरक्षित रूप से नीचे उतारा जा सका।
युवक का नीचे उतारने के बाद पुलिस उसे तत्काल अस्पताल ले गयी। फिलहा युवक की पहचान स्पष्ट नहीं हो पायी है। यह घटना गुरूवार की शाम 5 बजे की है।
मेरे पापा को बचाओ-बेटा
घटना के प्रत्यक्षदर्शी आकाश जाटव ने बताया है क एक छोटा बच्चा रोते हुए आया और बोला मेरे पापा को बचा लो। बच्चे के साथ उसका चाचा भी था। चाचा भी भाई को बचाने के लिये होर्डिंग पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। लेकन लोगों ने रोक लया। आकाश ने बताया है पुलिस के कहने पर वह स्वयं होर्डिंग पर चढ़ा और बैनर फाड़कर रस्सी की मदद से युवक का सहारा दिया ताकि वह नीचे नहीं गिरे।
रेस्क्यू टीम ने उतारा
फायर ब्रिगेड टीम के बिंदु खान ने बताया कि ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से बिजली विभाग की स्काई लिफ्ट मंगवाई गई थी। युवक नशे में था, इसलिए उसे रस्सियों से बांधकर सुरक्षित नीचे उतारा गया। वहीं पुलिस आरक्षक मदन यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई, जिसके बाद सभी टीमें मौके पर पहुंच गईं।

 

Uncategorized

नशे के लिये पिता ने बेटी की चाकू से की हत्या, शराब पीकर लौटा था

जनकगंज पुलिस ने आरोपी पिता बादाम सिंह कुशवाहा को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। - Dainik Bhaskar
ग्वालियर. जनकगंज थाना इलाके में एक शख्स ने अपनी 24 वर्षीय बेटी की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी। इससे पहले उसने बेटी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंकी, फिर पे टपर ताबड़तोड़ 5 वार किये। घटना गुरूवार की सुबह 9.30 बजे बेलदार का पुरा इलाके की है।
घटना की खबरा मिलते ही जनकगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आरोपी पिता बादाम सिंह कुशवाह को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि पिता अक्सर शराब के नशे में बेटी की पिटाई करता था। शुरूआती जांच में पारिवारिक विवाद को ही हत्या कारण बताया जा रहा है।
गल्ले से रुपए निकालकर शराब पीता था
घर में किराने की दुकान है, जिसे छोटी बेटी चलाती है। इस दुकान में बादाम सिंह जबरन बैठ जाता था और गल्ले से रुपए निकालकर उनसे शराब पी जाता था। विरोध करने पर वह घर में गाली-गलौज करता था। जब बेटी रानी इसका विरोध करती थी तो वह उससे मारपीट करता था। गुरुवार को भी आरोपी पिता बादाम सिंह गल्ले से पैसे निकल रहा था, जिसका रानी ने विरोध किया तो गुस्से में उसने रानी की चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। जनकगंज थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी ने बताया कि आरोपी पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, आगे की कार्रवाई भी कर रहे हैं।
लॉकडाउन के समय एक्सीडेंट हुआ था
बादाम सिंह की बेटी रानी कुशवाहा सिलाई-कढ़ाई का काम करती थी। रानी की मां भगवती बाई ने बताया कि पति बादाम सिंह एक पैर से दिव्यांग है। पहले वह ऑटो रिक्शा चलाता था। लॉकडाउन के समय एक्सीडेंट हुआ था। इसके बाद से वह घर पर ही रहता था।

Uncategorized

चाबहार पोर्ट पर अमेरिका ने दिया बड़ा झटका, भारत सहित अन्य देशों की छूट खत्म

नई दिल्ली. अमेरिका ने ईरान के रणनीतिक चाबहार पोर्ट पर 2218 में दी गयी। प्रतिबंधों से छूट को रद्द करने की घोषणा की है। यह फैसला 29 सितम्बर 2025 से लागू होगा और इसे वॉशिंगटन की मैक्सिमम प्रेशर अभियान की रणनीति का हिस्सा बताया गया है। यह छूट भारत और अन्य देशों को चाबहार पर काम करने की अनुमति देती थी। जिससे वह अमेरिकी प्रतिबंधों की जद में नहीं आते थे। लेकिन अब इसके हटने से भारत की रणनीतिक और आर्थिक योजनाओं पर बड़ा असर पड़ सकता है।
भारत ने मई 2024 में ईरान के साथ 10 साल का समझौता किया था। जिसके तहत भारतीय पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड (आईपीजीएल) ने शाहिद बेहेश्ती टर्मिनल अपने हाथ में लिया था। यह पहली बार था। जब भारत ने किसी विदेशी बंदरगाह का प्रबंधन संभाला। इससे पहले 20169 का सामझौता हर साल नवीनीकृत किया जाता रहा था।