दिशा पाटनी के पर फायरिंग-एनकाउंटर में 5वें आरोपी बोला -दोबारा कभी यूपी नहीं आऊंगा
बरेली. यूपी की बरेली पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर की गयी फायरिंग की साजिश में शामिल 5वें रेकी करने वाले अपराधी को शाही थाना इलाके में एनकाउंटर के बीच पकड़ लिया। शुक्रवार की देर रात बिहारीपुर नदी पुल के पास पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई है। जिसमें 19 वर्षीय रामनिवास उर्फ दीपक उर्फ दीपू निवासी बेडकला, थाना जैतारण, जनपद बियावर (राजस्थान) गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित था।
पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर, 4 जिंदा व 4 खोखा कारतूस बरामद किये हैं। वहीं घटनास्थल से एक अन्य आरोपी अनिल पुत्र सतीश निवासी राजपुर थाना बड़ी, जनपद सोनीपत को भी पकडा गया है। जिसके पास से तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा और 4 खोखा कारतूस मिले है। दोनो आरोपी बिना नम्बर प्लेट की स्पलेंडर प्लस बाइक पर थे।
पुलिस के अनुसार, ये अपराधी दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की घटना में रेकी कर चुके थे और लगातार सक्रिय थे. शाही थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर इन्हें घेराबंदी में लिया. मुठभेड़ के बाद घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. वहीं, आरोपी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह कब रहा है कि वह दोबारा कभी यूपी में नहीं आएंगे सर।


