DA Hike- दीपावली पर सरकारी कर्मचारियों का इतना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
नई दिल्ली. केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के अच्छी खबर आने वाली है। दिवाली पर इन लोगों को तोहफा मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार दिवाली के आसपास जुलाई 2025 के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोत्तरी का ऐलान हो सकता है। अभी सरकारी कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिल रहा है। अगर सरकार महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोत्तरी करती है। तो महंगाई भत्ता बढ़कर 58% हो जायेगा। केन्द्र सरकार के इस फैसले के लागू होने के बाद 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। सरकार हर साल केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 बढ़ोत्तरी करती है। पहली बढ़ोत्तरी जनवरी और दूसरी जुलाई से प्रभावी मानी जाती है। वर्ष 2025 की पहली बढ़ोत्तरी हो चुकी है। लेकिन अभी जुलाई इजाफा नहीं किया गया है। जिसका इंतजार है। उम्मीद है कि दिवाली के मौके पर सरकार कर्मचारियों को तोहफा देगी।
3 प्रतिशत बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
विशेषज्ञों के अनुसार इस बार महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी होने की संभावना अधिक है। क्योंकि हाल के माह ही में महंगाई में कमी हायी है। महंगाई आंकड़ों के अनुसार एक्सपर्ट अंदाजा लगा रहे है कि यह बढ़ोत्तरी 3% की हो सकती है।
कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि
केन्द्र सरकार अगर 3% महंगाई भत्ता बढ़ाती है तो एंट्री लेवल कर्मचारी को बेसिक वेतन 18 हजार रूपये पर पहले 9,900 रूपये महंगाई भत्ता मिल रहा है। अब यह बढ़कर 10,44 रूपये हो जायेगा। इसका मतलब है कि कर्मचारियों के वेतन में हर माह 540 की अतिरिक्त कमाई होगी। वहीं वार्षिक की बात करें तो इन कर्मचारियों और पेंशनर्स को सालाना लगभग 6480 रूपये का लाभ होगा।
कैसे तय होता है महंगाई भत्ता?
महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर तय किया जाता है. यह आंकड़ा हर महीने लेबर ब्यूरो की ओर से जारी किया जाता है. सरकार पिछले 12 महीनों के CPI-IW औसत को लेकर एक खास फॉर्मूला लागू करती है. यह फॉर्मूला 7वें वेतन आयोग के तहत बनाया गया है. DA (%)= [(12 माह का औसत CPI-IW – 261.42) ÷ 261.42] × 100

