बच्चों को चरित्र निर्माण और नैतिक शिक्षा दी और मिठाईयां, मौजे और गर्म कैप भी दी-’प्रहलाद भाई
ग्वालियर. गरीब मजदूर पाठशाला शाखा विवेकानंद नीडम में बच्चो के लिए चरित्र निर्माण और मूल्य शिक्षा पर आधारित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहां पर गरीब मजदूर भाइयों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है । कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्थान से मोटिवेशनल ट्रेनर एवं राजयोग प्रशिक्षक ब्रह्माकुमार प्रह्लाद भाई, समाज सेवक एवं वरिष्ठ चिकित्सक एसपी बत्रा एवं समाज सेवक अनिल कुमार पंजवानी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए ।
गरीब मजदूर पाठशाला की वर्तमान में 5 शाखाएं चल रही हैं जिनमें लगभग 200 बच्चों को जो कि गरीब मजदूर भाइयों के बच्चे हैं, उनको उनके घर पर ही पढ़ाते हैं इस कार्य में मार्गदर्शक एवं इस केंद्र के संरक्षक आदरणीय ओपी दीक्षित (सेवानिवृत) शिक्षक) है, एवं साथ ही साथ आदरणीय ब्रजेश शुक्ला (शासकीय शिक्षक) आदरणीय मनोज पांडे (सेवानिवृत फौज) भरत सिंह] श्री चौरसिया, कपिल झा एवं साहिल खान और मृदुल शर्मा स्वयंसेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं ।
बच्चो को चरित्र निर्माण एवं नैतिक शिक्षा के बारे में
हमें हमेशा अपने माता पिता और गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए साथ ही उनकी आज्ञा का पालना करना चाहिए। जैसे पतंग धागे से बंधी होने पर अधिक उचाई पर जाती है और यदि धागा टूट जाये तो पतंग नीचे आ जाती है ठीक इसी प्रकार से हमारा जीवन अनुशासित होगा और हम अपने बड़ों का सम्मान करेंगे तो हम जीवन में बहुत आगे जा सकेंगे ।
साथ ही सभी को स्वयं का सत्य परिचय कराते हुए कहा कि हम सब एक चेतन शक्ति है जिसको आत्माए रूह या प्राण कहा जाता है । आत्मा मस्तक पर भ्रकुटी के मध्य चमकते हुए सितारे के रूप में विराजमान होती है। जब तक आत्मा शरीर के अन्दर होती है शरीर कार्य करता है द्य आत्मा अजर. अमर. अविनाशी है । कर्मो के अनुसार आत्मा इस सृष्टी रुपी रंग मंच पर अपना अभिनय करती है। इसलिए हमें हमेशा अच्छे कर्म ही करने चाहिए । आत्मा के अन्दर तीन शक्तियां होती है, जिसके द्वारा वह कार्य करती है . मनए बुद्धि और संस्कार । मन का कार्य है सोचनाए बुद्धि का कार्य है निर्णय करना और मन और बुद्धि के द्वारा हम जो कर्म करते है वह हमारी आदत और संस्कार बन जाते है । इसलिए हमें हमेशा सकारात्मक ही सोचना चाहिएए क्योकि सोच का हमारे जीवन पर 100 प्रतिशत असर पड़ता है । हम सब आत्माओं के पिता परमात्मा शिव है जो कि निराकार ज्योति बिंदु स्वरूप है । उनको याद करने से हम अपनी एकाग्रता को बढा सकते है, साथ ही सभी बच्चों योग एवं ध्यान का जीवन में को महत्व बताते हुए राजयोग ध्यान की गहन अनुभूति भी कराई और और बच्चों को खूब पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।
तत्पश्चात डॉ. एसपी बत्रा, अनिलकुमार पंजबानी एवं प्रह्लाद भाई ने बच्चों को मिठाईयां, शैक्षणिक सामग्री एवं दरी, मौजे, गर्म कैप एवं मास्क का वितरण किया।

