Uncategorized

लूट का मुख्य आरोपी विकास को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश किया जायेगा

ग्वालियर. शराब व्यापारी के मुनीम से 4 दिन पहले 32.63 लाख रूपये की लूट का अंजाम देने वाले मुख्य लुटेरे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को पुलिस ने मुरैना क पास से विकास गुर्जर नाम के आरोपी को दबोचा है। यही वहीं आरोपी है जिसने घटना के दिन मुनीम से बैग छीना था। उसके पास से लूट की बाकी रूकम भी बरामद कर ली गयी है। विकास को पुलिस सोमवार को न्यायालय में पेष करेगी। उसके साथ ही पहले से गिरफ्तार विजय और दीपक उर्फ दीपू को भी न्यायालय में पेश किया जायेगा। ऐसी संभावना है कि पुलिस इन सभी को फिर से पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में है। ताकि और जानकारी मिल सकें।


अभी तक 5 लुटेरे पुलिस ने दबोचे
इस केस में पुलिस ने अभी तक 3 मुख्य लुटेरों सहित कुल 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। 2 और आरोपी राहुल और धु्रव को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। लेकिन उनकी गिरफ्तारी को फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है। घटना 6 अगस्त की सुबह ग्वालियर के चामुंडा देवी मंदिर के पास हुई थी। शराब व्यापारी लक्ष्मण शिवहरे के मुनीम आशाराम कुशवाह स्कूटी से बैंक जा रहे थे। उनके पास एक बैंग में 32.63 लाख रूपये थे। तभी 3 बदमाश, 2 ई-रिक्शा से और एक बाइक से आये और कट्टा दिखाकर मुनीम से बैग छीन लिया। इसके बाद वह अपाचे बाइक से फरार हो गये थे।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
सीसीटीवी फुटेज में तीनों बदमाश मोटरसाईकिल पर दिखाई दिये थे। इनमें बीच में बैठा युवक, जिसके हाथ में बैग था वो ही विकास गुर्जर ही था। पूछताछ में सामने आया कि पूरी गैंग की कमान विकास के हाथ में थी और उसी ने योजना बनाई थी।
ऑपरेशन स्विफ्ट-48 रहा सफल
यह गिरफ्तारी ग्वालियर पुलिस के अब तक के सबसे बड़े सर्च ऑपरेशन “स्विफ्ट-48” का हिस्सा है, जिसे लूट के 48 घंटे के भीतर केस सुलझाने के लिए शुरू किया गया था। इसमें 80 पुलिसकर्मियों की 20 टीमें बनाई गई थीं, जिन्होंने तीन राज्यों के 14 से ज्यादा शहरों में दबिश दी। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि रविवार को पकड़ा गया आरोपी विकास इस लूटकांड का मुख्य आरोपी है। मुनीम से कैश से भरा बैग इसी ने छीना था। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *