रक्षाबंधन पर ग्वालियर से दिल्ली-मुंबई-बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट तीन गुना महंगी हुई
ग्वालियर. रक्षा बंधन पर विमान कंपनियां भी मौके का फायदा उठाकर लोगों की जेब हल्की करने की तैयार में है। रक्षा बंधन क आसपास हवाई सफर महंगा हो गया है। ग्वालियर से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के लिए महंगे किराये के बावजूद फ्लाइट को अच्छी बुकिंग मिल रही है जो फेयर रक्षा बंधन से पहले कम है वह त्योहार के सीजन में दो से तीन गुना तक हो गए है। महंगा किराया रक्षा बंधन के दो दिन बाद भी रहेगा। इस त्योहार के 6 दिन बाद ही 15 अगस्त की छुट्टी भी लोगों को मिलने वाली है। इस बार 15 अगस्त शुक्रवार की है 16 को जन्माष्टमी और 17 को रविवार है। ऐसे में ये तीन दिन भी छुट्टी के रहेंगे इन दिनों में भी फ्लाइट का किराया बढा रहने की उम्मीद है।
अहमदाबाद की हवाई सेवा भी बंद
सप्ताह में एक दिन चलने वाली अहमदाबाद की फ्लाइट पिछले महीने से बंद है। ऐसे में अब लोगों को अहमदाबाद के लिए ट्रेन का ही सहारा है। इससे कुछ दिन पहले भी हैदराबाद के साथ कोलकाता की फ्लाइट बंद हो गई थी।
ट्रेनों में मिल रहा नो रूम
रक्षा बंधन पर ट्रेनों में भी बुरा हाल है। मुंबई, बेंगलुरू, सहित लंबी दूरी की ट्रेनों में भी यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहे है। इससे परेशान होकर यात्री दूसरे शहरों से ट्रेनें छोड़कर अब फ्लाइट से जाने का प्लान भी बनाने लगे हैं।

