Uncategorized

थाना परिसर में ASI ने लगाई फांसी, 2 टीआई प्रताडि़त कर रहे थे

दतिया. थाना गोदन में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद पावन ने थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में फंसी लगाकार आत्महत्या कर लीै । उनका शव मंगलवार की सुबह फंदे पर लटका मिला है। आत्महत्या के पहले उन्होंने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है। प्रमोद वीडियो में टीआई अरविंद भदौरिया समेत 4 लोगों पर प्रताड़ना के आरोप लगा रहे है। प्रमोद के 3 वीडियो सामने आये हैं। तीनों में यही आरोप लगाये हैं।
प्रमोद कह रहे हैं कि उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया। पिछले 15 दिनों से थाने से बाहर नहीं जाने दिया गया। टीआई अरविंद भदौरिया, थरेट टीआई अनफासुल हसन, गोदर थाने के ड्राइवर रूपनारायण यादव और रेत व्यवसाई बबलू यादव ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताडि़त किया।
संबंधित व्यक्तियों से जारी पूछताछ
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिये ले जाया गया है। वीडियो की जांच के साथ ही आरोपी की पुष्टि के लिये संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि मामले की जांच डीएसपी अजाक को दी गयी है। जो वीडियो सामने आये है। उसकी भी जांच की जा रही है। एक विशेष टीम भी गठित की जा रही है। जो इस पूर मामले की जांच करेगी। अधिकारी पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिला रहे है। डीएसपी अजाक उमेश गर्ग ने बताया कि जो भी साक्ष्य सामने आयेंगे। उनके अनुसार आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *