लाइव शो छोड़कर भागी न्यूज एंकर, चारों ओर सिर्फ धुएं का गुबार
नई दिल्ली. इजरायल ने सीरिया के दमिश्क शहर पर जोरदार हमला किया है। हमले के समय चारों ओर सिर्फ धुएं का गुबार नजर आया। दमिश्क शहर पर जब इजरायल की सेना ने हमला किया। उस समय एक टीवी चैनल पर लाइव प्रोग्राम चल रहा था। हमले का असर इतना जोरदार था कि टीवी पर लाइव शो कर रही एंकर प्रोग्राम छोड़ कर भाग गयी।
इजराइल ने बताया है कि अगर सीरियाई सरकार की सेना दक्षिण सीरिया में डू़ज लड़ाकों और बेदुईन कबीलों के हथियारबंद लोगों के बीच हो रही लड़ाई को रोका जा सके। लेकिन बाद में सीरियाई सेना की स्वयं डूज़ लड़ाकों से भिंड़ंत हो गयी।

