Uncategorized

VISM काॅलेज में लाॅ पाठ्यक्रम के संचालन का हुआ शुभारंभ

ग्वालियर- VISM ग्रुप ऑफ स्ट्डीज़ को अभी हाल ही में एक नई उपलब्धि हासिल हुई है संस्थान को नवीन लाॅ काॅलेज ‘‘जय इंस्टीटयूट ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज़ ’’ की मान्यता बार कौंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली द्वारा प्रदान की गई है। जिसमें महाविद्यालय को BA-LLB एकीक्रत 5 वर्षीय एवं एल.एल.बी. 3 वर्षीय कोर्स संचालित करने की अनुमति प्राप्त हुई है।
इस मौके पर संस्थान के चैयरमेन डाॅ. सुनील राठौर ने बताया कि इस पाठ्यक्रम से ग्वालियर चम्बल-अंचल के जो छात्र-छात्राऐं लीगल स्ट्डी में उच्च शिक्षाग्रहण करना चाहते है वह अब कम फीस में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ अपने क्षेत्र ग्वालियर में ही कानूनी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थी के सर्वागीण विकास हेतु उच्च व योग्य शिक्षक एवं अनुकुल वातावरण उपलब्ध है तथा उन्होंने ध्यान आकर्षित करते हुए यह भी बताया कि जैसे व्हीआईएसएम के नर्सिंग एवं फार्मेसी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपना परचम हर जगह लहराया है, वैसे ही आशा करते है कि विधि क्षेत्र में भी महाविद्यालय के छात्र-छात्राऐं अपना एवं संस्थान का नाम रोशन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *