Uncategorized

VISM हाॅस्पिटल ने एएमआई शिशु मंदिर स्कूल के छात्र-छात्राओं का किया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

ग्वालियर. VISM हाॅस्पिटल के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन एएमआई शिशुमंदिर स्कूल में किया गया। इस शिविर में कक्षा 01 से 08वीं तक के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने अपना परीक्षण कराया। शिविर में शुगर, आँखो, दांतों एवं जनरल बिमारियों का चैकअप किया गया। इस मौके पर डाॅ. नीतेश राजपूत (जनरल फिजिशियन), डाॅ. प्राजंल सिंह (दंत चिकित्सक) ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि सुबह उठकर दांतो को ठीक तरह से साफ करना चाहिए, बाजार में मिलने बाले जंक फूड को नजर अंदाज करना चाहिए।
आज कल के बच्चे अपना अधिकतर समय मोबाईल में निकालते है जिससे कम उम्र में बच्चों को चस्में लग रहें है ऐसी आदतों को आपको बदलना चाहिए आपको रोज ऐसे खेल खेलनाचाहिए कि जिससे आपके अंदर स्फूर्ति आये और आप स्वस्थ रह सकें। इस मौके पर VISM  हाॅस्पिटल से डाॅ. राजकुमार गुप्ता एवं नर्सिंग स्टाॅफ मौजूद रहें। इस अवसर पर एएमआई शिशुमंदिर स्कूल की डायरेक्टर वीणा सिंह उपस्थित रही उन्होंने हाॅस्पिटल के समस्त स्टाॅफ का आभार प्रकट करते हुए उनके कार्यो की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *