Uncategorized

फिर से खुले तिघरा जलाशय के 7 गेट खोलकर निकाला गया 8 से 10 हजार क्यूसेक पानी 

ग्वालियर – सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल एवं शहर की पेयजल आपूर्ति के सबसे बड़े स्त्रोत तिघरा जलाशय के गेट इस साल मंगलवार को फिर से खोले गए। इस साल हो रही अच्छी मानसूनी बारिश से मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की उत्कृष्ट तकनीक से निर्मित तिघरा जलाशय बार-बार लबालब हो रहा है। मंगलवार को सायंकाल 4 बजे तिघरा जलाशय के 5 गेट खोले गए। इसके डेढ़ घंटे बाद शेष 2 गेट भी खोल दिए गए। इस प्रकार तिघरा के सभी 7 गेट खोलकर पानी निकाला गया।
गेट खोलने से पहले लगभग आधा-आधा घंटे के अंतराल से 3 बार सायरन बजाकर तिघरा की डाउन स्ट्रीम में बसे गाँवों को सतर्क किया गया। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम भी निचले इलाके में बसे गाँवों में लगातार लोगों को सतर्क कर रही है। एहितयात बतौर एसडीआरएफ टीम को भी सतर्क कर दिया गया है। तिघरा जलाशय पर पिकनिक मनाने के लिए आ रहे पर्यटकों की सुरक्षा का ध्यान रखने के भी निर्देश भी जल संसाधन विभाग एवं स्थानीय पुलिस को दिए हैं।
अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन वीरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि तिघरा जलाशय में लगातार बढ़ रहे पानी को ध्यान में रखकर मंगलवार को 7 गेट खोलकर लगभग 8 से 10 हजार क्यूसेक पानी निकाला गया है। उन्होंने बताया कि जल स्तर सम होने पर गेट बंद कर दिए जायेंगे। यदि आगे भी जल स्तर बढ़ा तो फिर से गेट खोले जायेंगे।
तिघरा जलाशय के गेट खुलने की खबर मिलने पर बड़ी संख्या में शहरवासी तिघरा पहुँचे और घनघोर गर्जना के साथ निकल रहे पानी के रोमांच का आनंद लिया। तिघरा जलाशय भरने से ग्वालियरवासियों में खुशी की लहर है, अब साल भर शहर में निर्वाध रूप से पेयजल आपूर्ति हो सकेगी।
तिघरा की डाउन स्ट्रीम में स्थित इन गाँवों को किया गया सतर्क 
ग्राम तिघरा, ग्राम कैथा, ग्राम तालपुरा, ग्राम महिदपुर, ग्राम पृथ्वीपुर, ग्राम कुलैथ, ग्राम अगरा भटपुरा, ग्राम दुगनावली व ग्राम तिलघना । मुरैना जिले के गाँव ग्राम पहाड़ी, ग्राम जखौदा व ग्राम बामोर भी तिघरा के डाउन स्ट्रीम में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *