Newsराष्ट्रीय

छांगुर बाबा की कोठी गिराने का खर्च भी वसूलेगा प्रशासन, बुलडोजर से गिराई आलीशान को ध्वस्त किया था

बलरामपुर. उत्तरप्रदेश के बलरामपुर में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की जिस आलीशान कोठी को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त किया था। अब उस ध्वस्तीकरण का खर्चा भी छांगुर बाबा से वसूला जायेगा। बाबा की कोठी पर हुई ध्वस्तीकरण की इस कार्यवाही के बाद उस पर वसूली का नोटिस चस्पा किया गया जायेगा। सरकारी जमीन पर बनाये गये हिस्से के ध्वस्तीकरण में आये खर्च की वसूली उसी से की जायेगी।


आपको बता दें कि बलरामपुर जिला प्रशासन आज कोठी पर चस्पा वसूली का नोटिस करन जा रहा है। ध्वस्तीकरण में जेसीबी का खर्च, सुरक्षा में लगी पुलिसकर्मियों के 3 दिन का वेतन सहित अन्य खर्च शामिल है। जिसे छांगुर बाबा से वसूल किया जायेगा। यह रकम 8 लाख 55 हजार रूपये से अधिक है। गौरतलब है कि छांगुर बाबा की जिस कोठी एक -एक बड़े हिस्से को जमींदोज किया गया। वह किसी महल से कम नहीं थी। पूरी कोठी सीसीटीवी से लैस थी। इसमें प्रायवेट पावर प्लांट लगाया था। दर्जनों सोलर पैनज भी लगे थे और इतना ही नहीं बांउड्री पर कटीले तार बिछे थे।
कथित तौर पर इनमें करंट दौड़ता था। ताकि कोई कोठी के आसपास फटक न पाये। कोठी के अंदर ही एक सीक्रेट कंट्रोल रूम भी था। जिससे पूरे घर के सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जाती थी। यह कंट्रोल रूम बाबा के बेडरूम में था। अन्दर-बाहर आने-जाने वाले हर व्यक्ति की इसमें रिकॉर्डिंग होती थी।
उल्लेखनीय है कि यूपी पुलिस छांगुर बाबा, उसकी नजदीकी नीतू रोहिरा, नीतू के पति जलालुद्दीन और बाब के बेटे को पहले ही गिरफ्तार कर चकी है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। मामले में एटीएम और ईडी जांच में जुटी है। करोड़ों रूपयों की फंडिंग कीबात भी सामने आयी है। बाबा के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में होने के इनपुट मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *