सड़क पर बैठी गाय को बचाने के प्रयास खाई में गिरी स्कॉर्पियों पेड़ से टकराई तो 4 की मौत

श्योपुर. रविवार की रात 11.30 बजे स्कॉर्पियों सड़क पर बैठी गाय को बचाने के प्रयास में खाई में उतरकर पेड़ से टकरा गयी। काली तलाई इलाके में हुई घटना में राजस्थान निवासी वाले बाप-बेटे सहित 4 लोगों की मौत हो गयी। ऐसा बताया जा रहा है कि सभी लोग रविवार की रात लगभग 8 बजे अशोकनगर से राजस्थान के लिये रवाना हुए थे।
रविवार की रात 11.30 बजे तेज वर्षा के बीच काली तलाई रोड पर एक गाय बैठी हुई थी। ड्राइवर ने गाय को बचाने के प्रयास में तेजी से स्टीयरिंग घुमा दी। जिससे कंटोल हट गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियों सड़क से नीचे उतरकर खाई में पेड़ जा टकराई मृतकों की पहचान हरिराम यादव 60, विजेन्द्र जाट 23, मुकेश यादव 28, के रूप में हुई। तीनों पिता-पुत्र बताये जा रहे है। चौथे मृतक की पहचाना हाबा सिंह गुर्जर के रूप में हुई है।
गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त, गाय की भी मौत
मौके पर पहुंची देहात थाना प्रभारी शशि तोमर ने बताया कि हादसा गाय को बचाने के प्रयास में हुआ है। गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चारों सवारों की मौके पर ही जान चली गई। गाय की भी मौत हुई है। हादसे की जानकारी लगने के बाद श्योपुर पहुंचे मृतक के परिजन कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि हमारे परिवार के लोग अशोकनगर में डंपर चलते हैं। घर पर कुछ काम था। सभी लोग वहीं जा रहे थे।

