Uncategorized

चम्बल दहिनी नगर में फैल रहा रिसाव, किसानों धान की फसलें बर्बाद, प्रभावित किसानों ने मांगा मुआवजा

श्योपुर. चम्बल मुख्य दाहिनी नहर में 8 जुलाई की रात को ढोटी और बगवाड़ा के बीच भारी रिसाब हुआ है। इससे आसपास के कई गांवों में पानी भर गया है। किसानों की बड़ी फैसलें और धान की पौध पूरी तरह से नष्ट हो गयी थी। किसानों ने इस मामले में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। दरअसल, बगवाड़ा, टर्रा माफी, ढोटी, पीतना खेड़ली, आसीदा और बिलवाडा समेत अनेक गांवों के खेतों पानी भर गया है। इससे जमीन की उर्वरता प्रभावित हुई है किसानों के लिये दोबारा फसल लगाना मुश्किल हो गया है।
प्रभावित किसानों ने मुआवजा देने की मांग की
शुक्रवार को बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर संजयकुमार जैन को कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौंपा। किसानों ने प्रभावितों को तत्काल मुआवजा देने और नहर की मरम्मत जल्द शुरू करने की मांग की है। किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडलाने इसे जल संसाधन विभाग की लापरवाही बताया। उन्होंने दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही और राहत पैकेज की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जल्द कार्यवाही नहीं होने पर किसान आन्दोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में रामेश्वर मीणा, कैलाश मीणा, भूपेंद्र सिंह, बलविंदर सिंह, जोगा सिंह, बिरसा सिंह, बल्लू और गौरीशंकर सहित कई किसान शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *