पेड़ काटने के मामले में कृषि मंडी का सहायक अकाउंटेंट निलंबित, गार्ड भी हटाये
ग्वालियर. डबरा में अवैध तरीके से पेड़ काटने के मामले में एसडीएम ने डबरा कृषि उपजमंडी के सहायक अकाउंटेंट देवेन्द्र श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है। मंड़ी के यात्री प्रतीक्षालय के पास लगे शीशम और सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई की गयी। सहायक अकाउंटेंट ने इन पेड़ों को कटवा कर आरा मशीन पर बेच दिया। प्राप्त राशि का शासकीय खाते में जमा न कर व्यक्तिगत उपयोग में ले लिया।
एसडीएम ने 2 दिन पहले तहसीलदार की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की थी। जांच में सहायक अकाउंटेंट को दोषी पाया गया। कटे हुए पेड़ों का वनज 37 क्विंटल था। वन विभाग ने इसकी कीमत 40 हजार रूपये आंकी गयी है। एसडीएम दिव्यांशु चौधरी ने आर्थिक अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर को लेखपाल के सेवा समाप्ति का प्रस्ताव भेजा है। यह कार्यवाही 7 दिन में पूरी होगीं। ड्यूटी पर तैनात दोनों कॉन्ट्रैक्ट गार्डो को भी हटा दिया गया है। उनकी जगह नये गार्डो की नियुक्ति की जायेगी। चौकी प्रभारी के 7 दिन के वेतन की कटौती का आदेश भी जारी किया गया है।



