मगरमच्छ गणेश कॉलोनी की सड़क घूमता नजर आया, लोगों को देखकर नाली में छिपा, वनविभाग ने किया रेस्क्यू

शिवपुरी. वार्ड क्रमांक 15 स्थित गणेशकॉलोनी में बुधवार की रात सड़क पर एक 5 फीट लम्बा मगरमच्छ घूमता हुआ नजर आया। घटना की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर उसे रेस्क्यू किया। इसका गुरूवार की सुबह एक वीडियो भी सामने आया है। गणेश कॉलोनी निवासी विजय राय ने बताया कि रात लगभग 12 बजे ज बवह बाहर निकले ता उन्होंने कॉलोनी के सड़क पर एक मगरमच्छ को घूमते हुए देखा तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दी। खबर मिलते ही विभाग के डिप्टी रेंजर बीएल नरवरिया अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। रेस्क्यू के दौरान मगरमच्छ नाली में छिप गया था। जिसे काफी मशक्कत के बाद टीम ने बाहर निकालकर पकड़ लिया।
शहर के अलग-अलग इलाकों में दिखे हैं मगरमच्छ
गौरतलब है कि हर साल बारिश के मौसम में चांदपाठा झील से मगरमच्छ निकलकर नालों के जरिए शहर में घुस आते हैं। इससे पहले भी शहर के अलग-अलग इलाकों में मगरमच्छ देखे जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
‘नाले के सहारे कॉलोनी तक पहुंचा होगा’
कॉलोनीवासी विजय राय का कहना है कि गणेश कॉलोनी के आसपास न तो कोई बड़ा नाला है और न ही तालाब, जिससे मगरमच्छ के आने की संभावना हो। ये मगरमच्छ कई किलोमीटर का सफर तय कर किसी नाले के सहारे यहां तक पहुंचा होगा।

