पुलिस की पकड़ आया शातिर बदमाश ने 4 दिन में 5 घटनाओं को दिया अंजाम

पकड़ा गया बदमाश ओम उर्फ सचिन तोमर, साथ ही चोरी की गई एक्टिवा
ग्वालियर. बहोड़ापुर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एक शातिर बदमाश पुलिस के हाथों लगा है। जब से रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी तो पुलिस हैरान रह गयी, बदमाश ने शहर में चोरी और झप्पटामारी की 5 घटनाओं को महज 4 दिन में अंजाम दिया है। बदमाश साईकिल से आता है और एक्टिवा चोरी करता है। चोरी की एक्टिवा का हुलिया बदलाकर बार-बार पुलिस के सामने से गुजर कर झपट्टामारी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। अब 3 थानों की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
क्या है मामला
शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के कोटेश्वर रोड पर 3 जुलाई की सुबह हनुमान चौराहा निवासी महिला ऋचा गर्ग के साथ वारदात हुई थी। एक्टिवा सवार बदमाश उनके पास आया और झपट्‌टा मारकर उनका पर्स लूट ले गया था। जिसमें कैश के अलावा मोबाइल व कुछ दस्तावेज भी थे। इसके बाद बदमाश ने शहर में कई वारदातों को अंजाम दिया। लुटेरा झपट्‌टा मारकर लूटे गए मोबाइल को एक्टिवा की डिक्की में रखकर चार दिन से घूम रहा था। यहीं उसने गलती कर दी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस उसके पीछे लगी थी। एक दिन पहले तिघरा के पास एरिया में उसकी लोकेशन पुलिस को मिली थी, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान लक्ष्मीगंज निवासी ओम उर्फ सचिन सिंह तोमर है। उसने शुरुआती पूछताछ में बहोड़ापुर में लूट के साथ कंपू क्षेत्र से एक्टिवा चोरी और एक अन्य महिला का पर्स छीनना बताया। ऐसे में पुलिस ने उसे दो दिन की रिमांड पर लिया, तो एक साथ पांच वारदातों का खुलासा हो गया।
साईकिल से पहुंचता है चोरी एक्टिवा से की लूट
पुलिस रिमांड में आरोपी ने एक्टिवा चोरी से लेकर बहोड़ापुर, कंपू इलाके में पर्स छीनने तक की 5 घटनायें करना स्वीकार की है। उसने बताया है कि 1 जुलाई को पहले एक्टिवा चोरी की थी। चोरी के वाहन से वह तिधरा घूमने गया तो वहां एक्सीडेंट होने पर वह घायल हो गया तो उसने गाड़ी वहीं छोड़ दी। इसके बाद कम्पू पहुंचा और पार्किंग से साईकिल चोरी की और इसके बाद साई किल से जीवाजीगंज पहुंचा और वहीं साईकिल छोड़कर एक्टिवा पार कर दी। इसके बाद एक्टिवा से रात भर घूमा और अगले दिन सुबह होते ही कंपू में कैंसर हॉस्पिटल से नर्स का पर्स छींन लिया।
यह वारदातें कुबूलीं
1 जुलाई को कंपू में जेएएच पार्किंग से एक्टिवा चोरी की, जो तिघरा के जंगल में छोड़ दी।
2 जुलाई को कंपू में जेएएच पार्किंग में पहुंचा फिर साइकिल चोरी की।
2 जुलाई को जनकगंज में कार्तिक मंदिर के पास साइकिल छोड़कर एक्टिवा चोरी की।
3 जुलाई को कंपू में सुबह 7 बजे के कैंसर हॉस्पिटल की नर्स सलमा खान निवासी वीरपुर बंध का पर्स छीना।
3 जुलाई को साढ़े दस बजे ऋचा गर्ग निवासी हनुमान चौराहा का पर्स झपट ले गया।
सीएसपी केपी अहिरवार ने बताया कि महिला ने झपटमारी करने वाले बदमाश ने रिमांड के दौरान कई वारदात कुबूली हैं। अन्य वारदातों में पुलिस पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *