चीन में सत्ता परिवर्तन होने वाला है क्या, शी जिनपिंग के फैसलों से मिल रहे रहें संकेत
नई दिल्ली. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को वहां का आजीवन नेता माना जाता रहा है। लेकिन वहां कुछ ऐसा हो रहा है जिससे अटकलें लगाई जा रही है कि शी अपने रिटायरमेंट की जमीन तैयार कर रहे हैं। दरअसल, शी जिनपिंग अपर्नी शक्तियां पार्टी के विभिन्न निकायों के साथ साझाा कर रहे हैं। अब उन्होंने सत्तारूढ कम्युनिट पार्टी के प्रमुख निकायों को कुछ अधिकार सौंपने शुरू कर दिये हैं। ऐसा उनके 12 साल से ज्यादा के शासन में पहली बार हो रहा है। शी के इन फैसलों से अटकलें लगाई जा रही है कि वह व्यवस्थित रूस से अपनीह ताकत यानी सत्ता का हस्तांतरण कर रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि वह संभावित सेवानिवृत्ति को लेकर अपनी जिम्मेदारियां कम कर रहे हैं।
पार्टी के कामकाज के लिये बनाये गये नये नियम
हाल ही में सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के शक्तिशाली 24 सदस्यीय राजनीतिक ब्यूरो ने 30 जून को अपनी बैठक में पार्टी के काम करने के लिये लाये गये नये नियमों की समीक्षा की । इसके बाद से शी की सत्ता हस्तांतरण को लेकर अटकलें तेज हो गयी है। वहीं यह सब तब हो रहा है जब 2027 में अगले 5 साल के लिये सीपीसी का कांग्रेस होने वाला है। इसी समय सी का तीसरा कार्यकाल भी खत्म होगा।
चीन से बाहर के असंतुष्ट समुदायों में भी सत्ता बदलाव की चर्चा
वहीं, हाल के माह में विदेशों में रहने वाले चीन के असंतुष्ट समुदाय में ऐसी चर्चा है थी कि कड़े नियंत्रण वाली सीपीसी के भीतर गुप्त रूप से सत्ता संघर्ष चल रहा है। चीन स्थित एक राजनैतिक विश्लेषक ने नाम न बताने की शर्त पर कहा है कि इन पार्टी निकायों पर नियम शी से की सेवानिृत्ति की तैयारियों का संकेत दे सकते हैं।