राष्ट्रपति ट्रम्प की सुरक्षा में लगी बड़ी सेंध, राष्ट्रपति ट्रम्प के गोल्फ कोर्स के ऊपर उड़ रहे प्लेन तो फायटर प्लेन ने खदेड़ा
नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प और फर्स्ट लेडी जब वीकेंड पर न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर स्थित निजी गोल्फ कोर्स में मौजूद थे। उसी दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी सेंध लगने से हड़कम्प मच गया। शनिवार 5 जुलाई को एक नागरिक विमान ने अस्थाई उड़ान प्रतिबंध (TFR) का उल्लंघन किया। जिसके बाद उत्तरी अमेरिका एयरोस्पेस डिफेंस (NORAD) के लड़ाकू विमान ने तत्काल कार्यवाही करते हुए उस विमान को इटरसेप्ट कर रोक दिया।
NORAD ने बताया कि यह घटना दोपहर 2.39 बजे (EDT) हुई जतब सामान्य नागरिक विमान ने प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया तो NORAD के फायटर जेट ने हेडबट रणनीति अपनाते हुए पायलट का ध्यान खींचा और विमान को सुरक्षित रूप से प्रतिबंधित इलाके से बाहर निकाल दिया गया।
एक दिन में 5 बार किया नियमों का किया उल्लघंन
एक बयान में बताया गया है कि यह दिनभर में पांचवा TFR उल्लंघन था। इससे पहले 3और उल्लंघन हो चुके थे। जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गयी। US एयरफोर्स ने सभी पायलटों को एफएए द्वारा जारी नोटिस टू एयर मिशन (NOTAM) पढ़ने और पालन करने सख्त हिदायत दी है। एयरफोर्स ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यदि आप बेड मिंस्टर, एनजे के आस-पास उड़ान भरने की सोच रहे है तो नोटम 1353, 1358 और 2247 पर जरूर नजर डाले। यह सुरक्षा के लिये हैं। कोई बहाना नहीं चलेगा। सावधान रहें और प्रतिबंधित हवाई इलाके से बाहर रहें। नोरेड द्वारा टीएफआर उल्लंघन की स्थिति में कैसे कार्यवाही की जाती है। इसलिये उन्होंने एक वीडियो लिंक भी साझाा किया है। जो जागरूकता बढ़ाने के लिये है।