भंवरपुरा थाने से गायब वाहन चोर संदिग्ध युवक दो दिन बाद मिला, परिजनों ने थाने में लाकर छोड़ा
ग्वालियर. घाटीगांव सर्किल स्थित भंवरपुरा थाना इलाके से एक वाहन चोरी का संदिग्ध भाग गया था। 3 दिन पूर्व इस संदेही को वाहन चोरी के शक में पुलिस ने पकड़ा था। लेकिन उसे न्यायालय में पेश नहीं किया गया। यह भी सामने आया है कि पूछताछ के दौरान उसने कुछ चोरी के वाहनों से संबंधित अहम सुराग भी दिये थे।
गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात लगभग 2 बजे जब थाना के पूछताछ कक्ष की निगरानी कर रहे पुलिसकर्मी को झपकी लगी, उसी बीच संदेही फरार हो गया था। पुलिस ने उसे जंगल से लेकर शहर तक तलाशा, लेकिन वह नहीं मिला और बाद में वह भितरवार में मिला, जहां परिजन उसे स्वयं थाना पुलिस के पास छोड़ गये।
क्या है मामला
तीन दिन पहले भंवरपुरा थाना पुलिस ने वाहन चोरी के संदेह में भंवरपुरा निवासी छोटू आदिवासी को हिरासत में लिया था। पुलिस ने उसे थाना लाने के बाद कोर्ट में पेश नहीं किया और लगातार तीन दिन तक उससे पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान उसने कुछ अहम जानकारियां भी दीं, जिससे चोरी के वाहनों के संबंध में सुराग मिले। हालांकि पुलिस ने उसे अभी तक अपनी गिरफ्तारी सूची में दर्ज नहीं किया था। गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 2 से 3 बजे के बीच, जब पूछताछ कक्ष की निगरानी कर रहे दीवान (हवलदार) रामअवतार सोलंकी को झपकी लगी, तो छोटू आदिवासी मौके से फरार हो गया। सुबह 3 बजे जब दीवान की नींद खुली, तो उसने देखा कि छोटू आदिवासी थाना में मौजूद नहीं है। इसके बाद थाना प्रभारी दीपक भदौरिया को तुरंत सूचना दी गई।
जंगल में तलाश लेकिन भितरवार में नहीं मिला संदिग्ध
छोटू आदिवासी के थाना से लापता होने के बाद शुक्रवार पूरे दिन और शनिवार की शाम तक पुलिस और परिजनों ने उसे जंगल में तलाशा। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। भंवरपुरा और आसपास के इलाके के घने जंगल से घिरा हुआ है। जहां मोबाइल नेटवर्क भी नहीं मिलता। इस घटना से पुलिस की चिंता इसलिये भी बढ़ गयी थी। क्योंकि कुछ समय पूर्व भी जुएं के संदेह में एक युवक को बिजौली में पकड़ा गया था। जो बाद में जंगल में भाग गया और उसकी लाश 2 दिन बाल जंगल में मिली थी।
पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया था कि वह दो दिन में छोटू को तलाश कर सुरक्षित वापिस ले आयेगी। इसी बची परिजनों को सूचना मिली थी कि छोटू भितरवार में किसी रिश्तेदार के यहां पहुंच गया है। सूचना मिलने पर परिजन उसे लेकर थाना पहुंचे। जहां पुलिस ने उससे पूछताछ कर आगे की कार्यवाही की।