ब्रिटैन का एफ-35बी फायटर जेट को तिरूअनंतपुरम एयरपोर्ट से हैंगर में 22 दिनों के बाद किया शिफ्ट
तिरूअनंतपुरम. केरल के त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर 22 दिनों से खड़ा ब्रिटिश एफ-35बी स्टील्थ फायटर जेट आखिरकार रविवार की हटा दिया गया है। यह विमान 14 जून को आपातकालीन लैडिंग के बाद वहां फंसा हुआ था। विमान को ब्रिटिश रॉयल एयरफोर्स के एयरबस ए400एम एटलस से आई विशेषज्ञों की टीम ने तकनीकी जांच के बाद हैंगर में शिफ्ट कर दिया गया है।
ब्रिटिश एफ-35बी जेट एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स कैरियर ग्रुप का हिस्सा है । केरल के तट से लगभग 100 नॉटिकल मील दूर समुद्री अभ्यास कर रहा था। खराब मौसम और ईधन की वजह से इसे त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। भारतीय वायुसेना ने इस लैंडिंग में सहयोग करते हुए ईधन और लॉजिस्टिक सहायता प्रदान की है। लेकिन जब विमान को वापिस ले जाने की तैयारी हो रही थी। तब उसमें हाइड्रोलिक फेल्योर का पता चला, जो टेक-ऑफ और लैंडिंग के लिये खतरनाक हो सकता था।
हैंगर में शिफ्ट करने को क्यों राजी हुई ब्रिटिश टीम?
ब्रिटिश नेवी की एक छोटी टीम ने विमान की मरम्मत की कोशिश की, लेकिन तकनीकी जटिलताओं के कारण वे असफल रहे। इसके बाद ब्रिटिश टीम ने एअर इंडिया द्वारा विमान को हैंगर में रखने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया, लेकिन बाद में मानसून की बारिश को देखते हुए वे मान गए।