NewsUncategorized

कॉम्बिंग गश्त में पुलिस ने दबोचे 332 बदमाश, हिस्ट्रीशीटर के घर पहुंची पुलिस, 131 स्थाई, 70 गिरफ्तारी वांरटी बदमाश दबोचे

ग्वालियर. रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त कर कार्यवाही की है। 5 घंटे की इस कार्यवाही में पुलिस की 50 से ज्यादा टीमों ने शहर और देहात के इलाकों में दविश देकर 201 वारंटियों को दबोचा है और इन्हें हवालात भेजा गया है। इसके अलावा पुलिस टीमों ने रात भर में 332 निगरानी बदमाशों के घर जाकर चेक किया कि वह पिछले दिनों में क्या गतिविधियां कर रहे है। इनमूें से 158 पुराने गुण्डे और 174 हिस्ट्रीशीटर शामिल है। पुलिस अधिकारियों ने उनसे पूछताछ करते हुए जानने की कोशिश की है कि वह फिलहाल किस काम में लगे हैं। घर का खर्च कैसे चला रहे है और कहीं किसी अपराध में शामिल नहीं है।
क्या है मामला
रविवार रात ग्वालियर में बारिश के बीच जब लोग घरों में थे, तभी पुलिस ने 11 बजे से कॉम्बिंग गश्त शुरू की। डबरा में एक गिरफ्तारी वारंटी को पकड़ने गई टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। आरोपी छत से कूदकर भागा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। कई स्थानों पर बदमाशों के परिजनों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई जारी रखी। पुलिस ने स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल जैसे इलाकों में सरप्राइज चेकिंग की। इस दौरान आवारागर्दी करते सात युवकों को हिरासत में लिया गया। थाने में परिजनों को बुलाकर चेतावनी दी गई कि दोबारा ऐसी हरकत की तो कड़ी कार्रवाई होगी। कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर शराब तस्करों और सटोरियों को भी पकड़ा। इन सभी के खिलाफ संबंधित थानों में प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
201 वांरटियों की गिरफ्तारी
कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने 131 स्थाई वारंटी और 70 गिरफ्तारी वारंटी सहित कुल 201 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह सभी लम्बे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे। सभी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने कहा है कि पुलिस की कार्यवाही अपराध पर नियंत्रण की दिशा में कारगर कदम है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि ग्वालियर जिले में बदमाशों और उनकी गतिविधियों के लिये जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *