Uncategorized

वनखंडी आश्रम में साधु-संतों पर अटैक करने वाला एक बदमाश गिरफ्तार, सीसीटीवी से हुआ लूट का खुलासा, 2 तलाश में जुटी पुलिस

घायल बाबा शिवानंद गिरी और सतीशानंद गिरी महाराज। - Dainik Bhaskar

ग्वालियर. घाटीगांव के वनखंडी आश्रम में साधु-संतों पर अटैक करने वाले नकाबपोशों बदमाशों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 2 अन्य की पहचान हो गयी है। जिन्हंे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। आरोपी 26 जूिन की रात 10 बजे आश्रम में दाखिल हुए थे। बाबाओं से बेरहमी से मारपीट कर 50 हजार रूपये, लैपटॉप, 2 मोबाइल व कार लूट गये थे। इनमें से ग्वालियर का हिस्ट्रीशीटर है। जिस पर 10 मामले दर्ज हैं।
बदमाशों को इनपुट था कि आश्रम में बाबाओं के पास बहुत माल मिलेगा। कुछ सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी सामने आये हैं। जिससे पता लगा है कि बदमाश वारदात के बाद सुबह ग्वालियर शहर पहुंचे और ढाई घंटे तक शहर में घूमते रहे। पुलिस ने लूटा गया कुछ सामान बदामद कर लिया और 2 अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
क्या है मामला
ग्वालियर के शिवपुरी लिंक रोड (आगरा-मुम्बई नेशनल हाइवे) पर घाटीगांव इलाके में वनखंडी आश्रम है। यहां 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा को लेकर जूना अखाड़ा मौज गिरी आश्रम प्रयागराज के संत बाबा शिवानंद गिरी महाराज के मार्गदर्शन में तैयारियां चल रही थीं। गुरुवार (26 जून) रात 10 बजे के लगभग तीन नकाबपोश युवक आश्रम में पहुंचे और लोहे के सरिया-डंडों से साधुओं पर हमला कर दिया। बदमाश बाबा का ट्रॉली बैग (जिसमें 50 हजार रुपए कैश था), लैपटॉप, दो मोबाइल लूटकर ले गए। इतना ही नहीं, बदमाश बाबा की यूपी रजिस्ट्रेशन नंबर UP85-CH-3555 AURA कार भी साथ ले गए। हमले में बाबा शिवानंद गिरी महाराज, सतीशानंद गिरी महाराज घायल हुए थे। वारदात का पता चलते ही पुलिस ने घेराबंदी की तो अगले दिन सुबह बाबा की लूटी कार शहर के बहोड़ापुर में मिली। उसमें लैपटॉप भी रखा था।
आरोपियों की पहचान सीसीटीवी से हुई
सामान लूटने के मामले में कुछ सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने एक आरोपी देवू उर्फ देवी सिंह प्रजापति की पहचान की है। ग्वालियर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की है तो उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया। घटना में इसके साथ दीप गुर्जर व प्रदीप राजपूत भी शामिल थे। दीपू गुर्जर हिस्ट्रीशीटरा है और उस पर शहर के अलग-अलग थानों ने 10 मामले दर्ज है। तीनों नशे की हालात में भी थे कई बार पहले आश्रम में जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *