Newsमप्र छत्तीसगढ़

एयर प्यूरीफायर के बिना भी घर की हवा साफ होगी-डायसन एक्सपर्ट

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई शहरों में वायु प्रदूषण चर्चा का विषय है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) की मदद से आप अपने इलाके या शहर के पॉल्यूशन के संबंध में जान जा सकते है। घर के अंदर हवा क्लीनक रने के लिये बहुत से लोग एयर प्यूरीफायर का उपयोग करते हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप बिना एयर प्यूरीफायर के भी घर के अन्दर की हवा को कैसे क्लीनक र सकते है। डायसन इंजीनियर स्टुअर्ट थॉम्पसन ने बताया है कि जब एयर पॉल्यूशन का ग्राफ बढ़ता है तो अक्सर लोग बाहर की हवा पर तो ध्यान देते हैं। इस बीच वह यह भूल जाते हैं कि घर के अंदर भी इनविजिबल पॉल्यूषन होता है। घर के भीतर डेली एक्विटिविटी की वजह से जैसे घर में खाना बनाना और सफाई करना आदि। ऐसे में जब भी घर के बाहर मौजूद पॉल्युशन से बचाव के लिये घर की खिड़की और दरवाजों को बन्द कर देते हैं। तो यह खतरनाक मॉलिक्यूल अन्दर ही फंस जाते हैं। इस कारण से घर अन्दर हवा यानी इंडोर एयर ज्यादा प्रदूषित हो जाती है।
घर के दरवाजे पर रोके पॉल्यूशन
घर के अन्दर की हवा को क्लीन रखने के लिये आवश्यक है कि घर के अंदर जूते आदि पहनकर ना घूमें। लीविंग स्पेस को शू-फ्री जोन बनाये। इसके लिये आप घर में माइक्रोफायबर डोरमेंट का यूज कर सकता है। बहुत से लोग घर के अन्दर कारपेट आदि का उपयोग करते हैं। ऐसे में कारपेट के अंदर धूल और पालतू जानवरों के बाल आदि फंस जाते हैं ऐसे में कारपेट को रेगूलर क्लीन करना चाहिये। ऐसे में कारपेट को HEPA फिल्टर वाले वैक्यूम से साफ करना चाहिये।
घर को साफ सुधरा रखें और व्यवस्थित रखें
घर को हमेशा क्लीन और व्यवस्थित रखना चाहिए. अव्यवस्थित घरों में ज्यादा धूल और एलर्जी पैदा करने वाले एलीमेंट इकट्ठा हो जाते हैं, ये एलर्जी बढ़ा सकते हैं। अगर आपके घर के अंदर एयर प्यूरिफायर मौजूद है तो उसके फिल्टर्स को रेगुलर क्लीन करना चाहिए। फिल्टर्स गंद होने पर जाम हो सकते हैं, जिसकी वजह से आपको नुकसान हो सकता है। पॉल्यूशन का हाई लेवल होने के समय खिड़कियों को बंद रखना चाहिए. इससे जानलेवा हवा आपके घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगी. घर में आप एग्जॉस्ट फैन का भी यूज कर सकते हैं. घर की खिड़कियां उस दौरान खोलें जब बाहर का AQI कम हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *