हजार बिस्तर अस्पताल पर हाथ ठेले लगाकर यातायात को बाधित करने वाले हाथ ठेलो को किये जप्त
ग्वालियर – यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो एवं यातायात व्यवस्था को बाधित करने वालो के विरुद्ध मदाखलत टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही की मुहिम लगातार जारी हैं ।
हजार बिस्तर अस्पताल के गेट के दोनो ओर रोड़ एवं फुटपाथ पर हाथ ठैले लगाकर व्यवसाय करने वाले संचालको के विरूध्द यातायात पुलिस कम्पू और मदाखलत टीम की संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई । इस कार्यवाही के दौरान सुगम यातायात को बाधित करने वाले हाथ ठेलो पर कार्यवाही कर जप्त किया गया और जप्त किये गये हाथ ठेलो को थाना यातायात कम्पू पर रखा गया है । जिन्हे नगर निगम की वैधानिक जुर्माना के बाद छोड़ा जावेगा । उक्त कार्यावाही के दौरान हाथ ठेलो का संचालन करने वालो को हिदायद दी गई कि रोड़/फुटपाथ पर ठेले द्वारा न लगाये ,यातायात को व्यवस्थित रूप से चलने दे ।

