इजरायली सेना के गाजा में हवाई हमले में 81 फिलिस्तीनियों की मौत 400 से अधिक जख्मी
यरूशलम. इजराइली सेना ने गाजा पट्टी पर एक बार फिर भीषण हवाई हमला किया है। इस हमले में कम से कम 81 फिलिस्तीनियों की मौत हो गयी है। जबकि 400 से अधिक लोग जख्मी हुए है। मारे गये लोगों में बड़ी संख्या में महिलायें और बच्चे शामिल है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन मौतों की पुष्टि की है।
इजराइली डिफेंस फोर्सेज ने गाजा के भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाकों में एक अपार्टमेंट, स्कूल, स्टेडियम और शरणार्थी टेंटों का निशाना बनाया है। बमबारी के बाद इलाके में चारों ओर सिर्फ धूल, आग और लाशें नजर आयी है। विस्थापित फिलिस्तीनी यूसुफ अबू नासेर ने इस त्रासदी की भयावहता का बयान किया है। यूसुफ अबू नासेर कहते हैं। हमले के बाद सब कुछ धूल और आग में बदल गया था। जब मैं वापिस आया तो अपने टेंट के नीचे बदबे पिता को स्वयं बाहर निकाला मेरी बहन टेंट के नीचे दबकर सांस नहीं ले पा रही थी। उसकी बुरी तरह से घायल थे। मेरे पिता की टांगें बुरी तरह जख्मी थी। मैंने किसी तरह से उनको वहां से निकाला है।