LatestNewsराज्य

फास्टैग एनुअल-पास से ग्वालियर से भोपाल-दिल्ली की छह ट्रिप से पैसा होगा वसूल

ग्वालियर. केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को नेशनल हाईवे पर चलने वाले वाहनों के लिए 3 हजार रुपये कीमत के वार्षिक पास की घोषणा कर दी जिससे अधिकतम 200 ट्रिप की जा सकेंगी। ये नया पास 15 अगस्त से लागू होने जा रहा है जो शहर के ट्रैवलर्स के लिए बहुत उपयोगी होगा। शहर से बडी संख्या में लोग सडक मार्ग से भोपाल और दिल्ली की यात्रा करते है। ग्वालियर से भोपाल के बीच आधा दर्जन से अधिक टोल प्लाजा पर लगभग 550 रुपये का टैक्स चुकाना पडता है जबकि दिल्ली तक के लिए पांच टोल प्लाजा पडते है जिनमें यमुना एक्सप्रेस वे भी शामिल है।
टोल प्लाजा पर विवादों में कमी आएगी
अब लागू होने वाली नई व्यवस्था से सालभर में भोपाल-दिल्ली की 6 ट्रिप करने से भी लोगों का पैसा वसूल हो सकेगा। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के पास पडने वाले दतिया, मुरैना और मेहरा जैसे टोल प्लाजा पर होने वाले विवादों में भी कमी आएगी।
इन टोल प्लाजा पर अक्सर 60 किमी के दायरे को लेकर विवाद होते रहते हैं। इसके अलावा टोल प्लाजा के आसपास निवास करने वाले वाहन चालकों के साथ भी बहस की स्थिति बनती है। मुरैना में तो आए दिन यह हालात होते हैं, क्योंकि वहां टोल प्लाजा से थोड़ी ही दूरी पर बसाहट है। ऐसे में जब भी चार पहिया वाहन निकलते हैं तो उन्हें टोल टैक्स चुकाने के लिए रोका जाता है। इससे कई बार मारपीट और गोलीबारी की घटनाएं भी हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *