Uncategorized

सेंट्रल जेल से पैरोल पर आया उम्र कैद का फरार आरोपी गिरफ्तार, आरोन पुलिस ने ग्वालियर पुलिस को सौंपा आरोपी

ग्वालियर. सेंट्रल जेल से उम्र कैद की सजा काट रहा एक कैदी पैरोल पर आने के बाद गायब हो गया। लम्बे समय से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गुरूवार को जिले की आरोन पुलिस ने उसे दबोच लिया है। इसके बाद उसे ग्वालियर पुलिस को सौंप दिया गया, आरोन पुलिस ने बताया है कि एसपी अंकित सोनी के आदेश पर गुना पुलिस ने जिले में फरार आरोपियों, इनामी बदमाशों, वारंटियों को पकउ़ने के लिये अभियान चलाजा रहा है। राधोगढ एसडीओपी दीपा होडवे ने आरोन टीआई के साथ पनवाडी हाट चौकी पुलिस द्वारा आजीवन कारावास से दंडित केन्द्रीय जेल ग्वालियर से पैराल से फरार आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।
पैरोल से फरार हुआ था आरोपी
न्यायालय ने उसे पैरोल दी थी, वह 29 अक्टूबर 2024 को पैरोल पर आया था, उसे 13 नवम्बर 2024 वापिस केन्द्रीय जेल पहुंचना था। लेकिन आरोपी उस दिन जेल दाखिल न होकर फरार हो गया था, उसके पैरोल से फरार होने से आरापी भगवानसिंह यादव के विरूद्ध थाना बहोड़ापुर ग्वालियर में मामला दर्ज किया गया।
गांव में दबिश देकर पकड़ा
आरोन पुलिस ने बताया कि पनबाड़ी हाट चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पैरोल से फरार तिघरा अहमद गांव निवासी आरोपी भगवान सिंह यादव अपने गांव आया हुआ है। सूचना के मिलने पर पनवाडी हाट चौकी प्रभारी सउनि दिलीप रघुवंशी द्वारा फोर्स के साथ गांव में दबिश दी गई। वहां आरोपी भगवान सिंह पिता कल्याण सिंह यादव उम्र 49 साल निवासी ग्राम तिघरा अहमद पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *