ई-टिकटों घोटाले का पर्दाफाश, 1 लाख 62 हजार रूपये के टिकट जब्त एक आरोपी गिरफ्तार
भोपाल. रेलवे सुरक्षा बल ने टिकट कालाबाजारी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए ई-टिकटों के अवैध व्यापार का पर्दाफाश किया गया है। भोपाल मंडल में की गयी इस कार्यवाही में 1 लाख 62 हजार रूपये के 75 ई-टिकट जब्त किये गये है। 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। जिससे वह टिकट तैयार करता था।
रेलवे अधिकारियों ने मुताबिक यह कार्यवाही मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के द्वारा की गयी है। जांच के दौरान यह सामने आया है कि आरोपी शहबाज खान, निवासी नेहरू नगर सिकंदरी सराय भोपाल ने 22 अलग-अलग व्यक्तिगत यूजर आईडी के माध्यम से टिकट बुक किये थे।
साइबर सेल भोपाल से मिला था इनपुट
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि साइबर सेल भोपाल से मिले इनपुट के आधार पर आरपीएफ उपनिरीक्षक प्रकाश रघुवंशी और उनकी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। जब्त टिकटों की कीमत 1,62,501 आंकी गई है। मोबाइल फोन को सबूत के तौर पर कब्जे में लिया गया है। कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराई गई और रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

