ईरान का परमाणु बम बनाने का सपना नहीं होगा पूरा? अब इजरायल का अराक पर हमला जहां बनाया जाता था प्लूटोनियम
नई दिल्ली. इजरायल लगातार ईरान पर हमलावर है। इन हमलों में सबसे बड़े टारगेट हैं इजरायल के न्यूक्लियर बेस, इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर बेस जैसे नतांज और फोर्डो पर बार-बार हमले किये है। इजरायल का आशंका है कि ईरान परमाणु बम बनाने के बहुत करीब है। इस वजह से उसने ईरान पर हमला बोला है। अब इस क्रम में इजरायल ने ईरान के अराक रियेक्टर को निशाना बनाया है। जो भी एक न्यूक्लियर बेस है। ऐसे में जानते हैं कि आखिर यह ईरान के न्यूक्लियर प्रोजेक्ट के लियिे कितना महत्वपूर्ण है।
अराक रिएक्टर को बनाया निशाना
आपको बता दें कि आईडीएफ ने ईरान के अराक इलाके में एक निष्क्रिय परमाणु रिएक्टर पर अटैक किया है। देर रात इजरायल ने खुफिया विभाग के सटीक खुफिया मार्गदर्शन के तहत 40 फायटर प्लेन ने 100 से ज्यादा गोला बारूद के जरिये तेहरान और ईरान के कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। इन हमलों में ही ईरानी शासन के परमाणु हथियार कार्यक्रम को नुकसान पहुंचाने के लिये ईरान के अराक इलाके में परमाणु रिएक्टर पर हमला किया गया है। इमसें प्लूटोनियम बनाने वाले कुछ स्ट्रक्चर भी शामिल है।

