दो मैकेनिक आपस में झगड़े, जिसने पीटा वहीं ले गया अस्पताल, उपचार के बीच हुई मौत
ग्वालियर. इंदरगंज थाना इलाके स्थित शिंदे की छावनी में रविवार की शाम ऑटोपाटर््स की दुकान पर काम करने वाले 2 मैकेनिकों के बीच ग्राहक को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला लात-घूसों की मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट के कुछ देर बाद एक मैकेनिक की हालत बिगड़ गया और अस्पताल में में उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान 28 वर्षीय देवेन्द्र शाक्य के रूप में हुई है।
क्या है मामला
घटना शिंदे की छावनी स्थित चावला ऑटो पाटर््स एंड वर्कशॉप की है। जहां देवेन्द्र की दुकान के बाहर एक गाड़ी की सर्विसिंग कर रहा था। इसी बीच पास की दुकान में काम क रने वाले मैकेनिक मुकेश आर्य से ग्राहक को लेकर कहा-सुनी हो गयी। दोनों के बीच गाली-गलौज और फिर लात-घूसे से जमकर मारपीट हुई। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। जिसके बाद देवेन्द्र दोबारा काम पर लग गया। हालांकि कुछ ही देर के बाद वह अचानक बेहोश गिर पड़ा। घटना के बाद मुकेश और वहां मौजूद अन्य लोग उसे टमटम में डालकर तत्काल अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद देवेन्द्र को मृत घोषित कर दिया।
CCTV फुटेज में कैद हुई घटना
घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें मारपीट के बाद देवेंद्र को गाड़ी पर काम करते हुए अचानक गिरते हुए देखा जा सकता है। परिजनों का कहना है कि देवेंद्र को पहले से हार्ट की समस्या थी, संभवतः झगड़े में चोट लगने के कारण उसकी जान गई।
परिजन बोले– मारपीट में हुई भाई की मौत
मृतक के भाई दिनेश कुमार का कहना है कि देवेंद्र चावला ऑटो पार्ट्स पर काम करता था। रविवार शाम ग्राहक को लेकर उसका विवाद मुकेश आर्य से हो गया, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई। उसी झगड़े में देवेंद्र की मौत हुई है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलने पर इंदरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी दीप्ति सिंह तोमर ने बताया कि दोनों मैकेनिकों के बीच विवाद के बाद मारपीट हुई थी, जिसमें एक की मौत हो गई है। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।