LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में सालों से एक ही दफ्तर में बने बैठे पुलिकर्मियों का होगा तबादला

ग्वालियर. बाबू बनकर सालों से पुलिस की अलग-अलग इकाई और अधिकारियों के दफ्तरों में तैनात पुलिसकर्मियों को भी हटाया जाएगा। यहां से हटाकर थानों और अन्य दफ्तरों में स्थानांतरित किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए है। पहली बार ऐसा है जब आदेश में ही लिखा है। इस तरह की स्थिति में पुलिस कार्यप्रणाली की पारदर्शिता प्रभावित होती है। निहित स्वार्थ की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
150 से ज्यादा पुलिसकर्मी पदेशान
ऐसे में अब वह पुलिसकर्मी परेशान है जो पांच से लेकर 10 साल से एक ही दफ्तार में तैनात है। ग्वालियर में ऐसे 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी है जिन्होंने पूरी नौकरी ही दफ्तरों में बिना वर्दी के काट दी। आईजी कार्यालय, डीआईजी कार्यालय, एसएसपी कार्यालय सभी एएसपी, डीएसपी कार्यालयों के साथ अवकाश, स्थापना, आर्म्स, आवास, वारंट सेल, चुनाव सेल सहित अन्य शाखाओं में तैनात पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जाएगी। जो यहां लंबे समय से तैनात है उन्हें हटाया जाएगा।
ग्वालियर में बन रही सूची
दफ्तरों में तैनात बाबूओं को हटाने से कुछ दिन पहले थानों में चार साल से अधिक समय से तैनात पुलिसकर्मियों को हटाने के आदेश पुलिस मुख्यालय से आए थे। ग्वालियर में अब इसकी सूची बन रही है। एसएसपी कार्यालय से सभी थानों को इस संबंध में पत्र भेजकर जानकारी मांगी गई है। इससे पूर्व भी सूची बनी थी। इसमें जो पुलिसकर्मी सालों से थे, उनसे स्थानांतरण के लिए तीन थानों के विकल्प भी पूछे गए थे, लेकिन इस बार सिर्फ ऐसे नाम मांगे गए हैं। ऐसे 500 से अधिक पुलिसकर्मी प्रभावित होंगे। इनका तबादला किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *