नीट यूजी में राजस्थान के महेश ने की पहली रैंक हासिल, परीक्षा में 12.36 लाख से अधिक हुए क्वालीफाई

नई दिल्ली. नीट यूजी 2025 का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस वर्ष 2,09,113 उम्मीदवारों ने अंडर ग्रेजुएट मेडीकल कोर्स में एडमिशन के लिये नीट यूजी की परीक्षा दी थी। उम्मीदवार अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। कुल 2209318 उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2025 की परीक्षा दी थीं जिनमें से 1236531 क्कवालीफाई हुए हैं। इनमें कुल उम्मीदवारों 1271896 लड़कियों ने नीट यूजी की परीक्षा और 722462 क्वालीफाई हुई है। वहीं 937411 लड़कों में से 514063 क्वालीफाई हुए हैं। जबकि थर्ड जेंडर के 11 उम्मीदवारों में से 06 क्वालीफाई हुए हैं।
नीट यूजी 2025 टॉपर्स
नीट यूजी 2025 परीक्षा में 99.9999547 परसेंटाइल लाकर राजस्थान के महेश कुमार ने नीट यूजी में पहली रैंक हासिल की है। पूरे देश में टॉप किया है। इसके बाद मध्यप्रदेश के उत्कर्ष अवधिया ने 99.999095 के साथ सेकेण्ड रैंक हासिल की है। महाराष्ट्र के कृषांग जोशी ने 99.9998189 पर्सेटाइल के साथ नीयू यूजी 2025 में एआईआर 3 हासिल की है।
How to check NEET UG 2025 Result: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, ‘Candidate Activity’ में ‘NEET(UG)-2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां, ‘NEET 2025 scorecard download link’ पर क्लिक करें.
स्टेप 4: नया पेज खुल जाएगा, जहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सबमिट करें.
स्टेप 5: आपका नीट यूजी स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: आगे के लिए नीट यूजी स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.

