इजरायल के 2 एफ-35 लड़ाकू विमान गिराये, 1 महिला फायटर गिरफ्तार का ईरान ने किया दावा जबकि IDF ने नकारा

नई दिल्ली. ईरान ने एक बड़ा दावा किया है कि उसने इजराइल के 2 अत्याधुनिक एफ-35 फायटर विमानों को मार गिराया है। ईरान की सरकारी मीडिया और तस्नीम न्यूज एजेंसी के मुताबिक इन विमानों को ईरान की हवाई रक्षा प्रणाली ने शुक्रवार की रात को नष्ट किया है। ज बवह ईरानी हवाई क्षेत्र में घुस आये।
ईरान ने यह भी कहा है कि एक महिला पायलट को गिरफ्तार किया गया है जो इनमें से एक विमान से पैराशूट के जरिये उतरी थी। हालांकि इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने इन दावों को पूरी तरह से आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया है। आईडीएफ के प्रवक्ता कर्नल अवीचाय अदराइ्र ने कहा है कि यह ईरानी मीडिया का झूठा प्रचार है।
क्या है मामला
ईरान और इजराइल के बीच तनाव हाल ही में चरम पर है। 13 जून 2025 को इजरायल ने ऑपरेशन राइजिंग लायन के तहत ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर 200 विमानों से 100 से अधिक हमले किये हैं। इन हमलों में ईरान के 4 वरिष्ठ सैन्य कमांडरों, 6 परमाणु वैज्ञानिकों और 78 नागरिकों की मौत हो गयी है। जवाब में ईरान ने इजरायल के तेल अवीव, यरूशलम और अन्य शहरों में 100 से अधिक मिसाइलें और ड्रोन दागे, इसी बीच ईरान ने दावा किया कि उसने 2 एफ-35 विमानों और कई इजरायली ड्रोन को मार गिराया।
F-35 की विशेषताएं
स्टील्थ तकनीक: F-35 का डिजाइन ऐसा है कि यह दुश्मन के रडार पर आसानी से नहीं दिखता. इसका खास आकार और कोटिंग रडार सिग्नल को अवशोषित कर लेती है।
उड़ान दूरी: यह बिना ईंधन भरे लगभग 2,200 किलोमीटर तक उड़ सकता है। इजरायल ने इसे बिना रिफ्यूलिंग के ईरान तक हमले के लिए इस्तेमाल करने की क्षमता विकसित की है।
हथियार: यह मिसाइलें, बम और ड्रोन-नष्ट करने वाले हथियार ले जा सकता है। इजरायल ने इसके लिए अपनी खुद की पायथन और डर्बी मिसाइलें बनाई है।
सेंसर और हेलमेट: F-35 में इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल टारगेटिंग सिस्टम (EOTS) और एक खास हेलमेट है, जो पायलट को 360 डिग्री का दृश्य देता है. हेलमेट पर हवा की गति, ऊंचाई और टारगेट की जानकारी दिखाई देती है।
कीमत: एक F-35 की कीमत लगभग 110 मिलियन डॉलर (करीब 9 अरब रुपये) है. अगर ईरान का दावा सच है, तो इजरायल को 18 अरब रुपये का नुकसान हुआ होगा।
गति: यह 1.6 मैक (लगभग 1,975 किमी/घंटा) की रफ्तार से उड़ सकता है।
इजरायल में F-35: इजरायल के पास 36 F-35 विमान हैं, जो नेवातिम एयरबेस पर तैनात हैं. उसने 75 और विमानों का ऑर्डर दिया है।
इजरायल का F-35 का उपयोग
2018 में इजरायल ने पहली बार F-35 का युद्ध में इस्तेमाल किया. 2021 में इसने ईरानी ड्रोन (शाहेद-197) को मार गिराया. 2023 में इसने हूती विद्रोहियों की क्रूज मिसाइल को नष्ट किया. 2024 में यमन में 1,700 किमी दूर हूती ठिकानों पर हमले किए ।
ईरान का पिछला रिकॉर्ड
ईरान ने आखिरी बार 1999 में सर्बिया द्वारा एक अमेरिकी F-117 स्टेल्थ विमान को मार गिराने के बाद से किसी अमेरिकी निर्मित विमान को नष्ट करने का दावा नहीं किया था. अगर F-35 को मार गिराने का दावा सच है, तो यह 26 साल बाद ऐसा पहला मामला होगा. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि ईरान की रूसी S-300 रक्षा प्रणाली F-35 जैसे विमान का पता लगाने में सक्षम नहीं है।

