MP के 75 केंडिडेट्स का रिजल्ट रोका, बाद में जारी होगी Final Merit List
भोपाल. एनटीए ने नीट यूजी 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है लेकिन एमपी के 75 केंडिडेट्स ऐसे है जिनका रिजल्ट रोका गया है। एनटीए इनका रिजल्ट बाद में जारी करेगा।
हाईकोर्ट ने दिया था रिजल्ट रोकने का आदेश
ये 75 केंडिडेट्स वे है जिन्होंने मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण चली आंधी और बारिश के समय परीक्षा केंद्रों पर अंधेरा होने के बाद भी पेपर दिया था। इंदौर के कई सेंटर्स पर नीट यूजी परीक्षा देने वाले इन 75 कैंडिडेट्स ने शिकायत की थी कि 4 मई को आंधी-तूफान और बिजली चली जाने की वजह से उनका पेपर बिगड गया। इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में दायर याचिकाओं पर 9 जन को सनवार्ड की गई
हाईकोर्ट ने एनटीए के इन 75 कैंडिडेट्स को छोड़कर बाकी सभी का रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था। कोर्ट के इस फैसले के बाद इन सभी 75 छात्रों का रिजल्ट रोक लिया गया है। इनका रिजल्ट एनटीए बाद में जारी करेगा। इसके बाद ही नीट यूजी 2025 की फाइनल मेरिट तैयार की जाएगी।

