पाकिस्तान एयर डिफेंस के लिये अमेरिका से मांग रहा है भीख, भारत ने 80 जेट से दागीं 400 मिसाइलें
नई दिल्ली. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया है। पहले भारत ने पाकिस्तान और पीओके में सैन्य कार्यवाही करते हुए 9 आतंकी अड्डों को तबाह किया और बाद में पाकिस्तान के हमलों पर जवाबी कार्यवाही करते हुए उसके 11 सैन्य ठिकानों को भी नुकसान पहुंचाया है। भारत के एयर डिफेंस और सैन्य पराक्रम के आगे पाकिस्तान पूरी तरह से सरेण्डर हो गया और उसे मुंह की खानी पड़ी है। ऐसे में अब हथियारों की खरीद के लिये पड़ोसी देश ने अमेरिका के आगे गुहार लगाई है।
कबूलनामा पाकिस्तान के मंत्री का
पाकिस्तान के 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने वॉशिंगटन में सार्वजनिक रूप से एडवांस अमेरिकी हथियारों की मांग की है। पाकिस्तान के केन्द्रीय मंत्री मुसादिक मलिक ने अमेरिका से उन्हें एयर डिफेंस सिस्टम और लड़ाकू विमान बेचने की गुहार लगाई है। पाकिस्तान का यह कबूलनामा उस दावे की पोल खोलता है। जिसमें शहबाज सरकार अपने देश के लोगों के बीच भारत पर सैन्य बढ़त पर झूठ परांस रही है।

