सही सूचना, सही समय पर जनता तक पहुंचे, और अफवाहों को समय रहते रोका जा सके- एडीजी ए.साईं मनोहर
भोपाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ए.साईं मनोहर ने कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस, मीडिया और पब्लिक—तीनों समाज के स्तंभ हैं। मीडिया के माध्यम से पुलिस की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होती है। सोशल मीडिया आज सूचना का तीव्र माध्यम है, अतः पुलिस मीडिया सेल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है। हम सभी को यह सुनिश्चित करना होगा कि सही सूचना, सही समय पर जनता तक पहुंचे, और अफवाहों को समय रहते रोका जा सके। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशानुसार आज पीटीआरआई जहांगीराबाद में जिला स्तर पर पुलिस विभाग के मीडिया प्रकोष्ठ के अधिकारियों हेतु “पुलिस मीडिया प्रबंधन, मीडिया ट्रेंड्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी का प्रभावी उपयोग” पर एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य पुलिस प्रशासन की संचार प्रणाली को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाना था। इस कार्यशाला के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को मीडिया से संवाद की रणनीतियाँ, सकारात्मक प्रस्तुति, सूचना साझा करने की प्रक्रिया एवं पत्रकारों के साथ समन्वय स्थापित करने के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया गया।
पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं, जो समाज को सूचनाएँ देने
कार्यशाला के दौरान अशोक मनवानी ने पुलिस अधिकारियों को जनसंपर्क विभाग की स्थापना, कार्यप्रणाली, प्रमुख शाखाएँ तथा पत्रकारिता के विविध पक्षों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जनसंपर्क विभाग का मुख्य उद्देश्य शासन की नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों को जनता तक पहुँचाना और शासन व आमजन के बीच एक प्रभावी संवाद स्थापित करना बताया। जनसंपर्क विभाग में प्रेस विज्ञप्ति, सूचना संकलन, विज्ञापन, छायांकन, डिजिटल मीडिया, विश्लेषण आदि शाखाएं शामिल हैं, जो परस्पर समन्वय से कार्य करती हैं।
साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों और पुलिस-मीडिया-पब्लिक की साझी भूमिका
साइबर सेल के पुलिस अधीक्षक प्रणय नागवंशी ने साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों और पुलिस-मीडिया-पब्लिक के साझा उत्तरदायित्व पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने कहा “आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध न केवल तेजी से बढ़ रहे हैं, बल्कि इनकी प्रकृति भी जटिल होती जा रही है। ऐसे में पुलिस, मीडिया और जनता—तीनों की साझी भूमिका जरूरी हो जाती है। उन्होंने बताया कि साइबर सेल आम नागरिकों को सुरक्षा टिप्स देने के साथ-साथ फिशिंग, फेक न्यूज़, और सोशल मीडिया फ्रॉड जैसे मामलों में तेजी से कार्रवाई कर रही है।