सिंध के गृहमंत्री का घर किया आग के हवाले, 6 नहरें बनाने से थे नाराज प्रदर्शनकारी, 2 पुलिसकर्मियों की मौत
इस्लामाबाद- पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार की दोपहर सिंध के गृहमंत्री जियाउल हसन लंजर का घर जला दिया, प्रदर्शनकारियों ने घर की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स को भी पीटा है। सिंध के नौशेहरो फिरोज जिले में मंगलवार को पुलिस और एक राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्त्ताओं के बीच झड़प हो गयी थी। इसमें कम से कम 2 लोगों की मौत भी हो गयी। इसके अलावा दोनों ओर के कई लोग भी घायल हो गये।
पाकिस्तान सरकार की योजना है कि सिंध नदी पर 6 नहरें बनाई जाये। चोलिस्तान में सिंचाई की व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। इससे स्थानीय लोग नाराज है। उनका कहना है कि सरकार उनकी जमीन और पानी छीन रही हैं। जब प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हजें रोकने का प्रयास किया। इससे तनाव बढ़ गया और नाराज होकर लोगों ने सिंध के गृहमंत्री के घर हमला कर दिया था। प्रदर्शनकारियों ने कुछ ट्रकों को लूट लिया और उनमें से कुछ को आग लगा दी।
शहबाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दा उठाने पर ट्रम्प की तारीफ की
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर का मुद्दा उठाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तारीफ की है। ट्रम्प ने 11 मई को कहा था, ‘मैं दोनों के साथ मिलकर यह देखने की कोशिश करूंगा कि क्या ‘हजार साल’ बाद कश्मीर मुद्दे का कोई हल निकाला जा सकता है। ‘शहबाज ने सोमवार को कराची में नौसेना के डॉकयार्ड का दौरा किया। यहां उन्होंने सैनिकों को संबोधित भी किया। इस दौरान शहबाज ने नेवी की तारीफ में कहा, भारतीय नौसेना का एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत पाकिस्तान के 400 समुद्री मील करीब पहुंच गया था। लेकिन पाकिस्तान की आर्मी और एयरफोर्स से भारी नुकसान झेलने के बाद, नौसेना की तैयारियों को भांपकर विक्रांत पीछे हट गया।

