फ्लाइट में 5 लश्कर आतंकी होने का दावा, भारत से श्रीलंका पहुंचा प्लेन की कोलम्बों में चेकिंग
चेन्नई. श्रीलंकन एयरलाइंस से चेन्नई उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट की कोलम्बो के बांदरणायके अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच की गयी। फ्लाइट में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के 5 संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी का दावा किया गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
धमकी ईमेल कर दी गयी थी
चेन्नई एयरपोर्ट के अधिकारियों को एक ईमेल के जरिये धमकी मिली थी। जिसमें कहा गया था कि श्रीलंकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में 5 लश्कर-ए-आतंकवादी सवार है। यह धमकी ऐसे समय पर आयी है जब देश में 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा सतर्कता पहले से ही बढ़ी हुई है। यह ईमेलसुबह 11.06 बजे मुख्य सुरक्षा अधिकारी को मिला। जिसमें लिखा था यूएल122 (9.55 एएम) फ्लाइट में 5 सउथ इंडियन लश्कर के ऑपरेटिव है। उनका प्रोफाइल एकदम साफ है। वह अच्छी तरह ट्रेंड है और उन पर किसी को कोई शक नहीं होगा।
फ्लाइट लैंडिंग के बाद किया स्कैन
हालांकि जब तक यह ईमेल रिसीव हुआ, फ्लाइट पहले ही रवाना हो चुकी थी। इसके बाद चेन्नई से मिली जानकारी को कोलम्बो एयरपोर्ट की भेजा गया। जहां पहुंचने पर फ्लाइट की पूरी सुरक्षा जांच की गयी और यात्रियों को उतारकर स्कैन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नहीं पायी गयी और बाद में यह धमकी फर्जी निकली।
श्रीलंकन एयरलाइंस ने जारी किया बयान
श्रीलंकन एयरलाइंस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि फ्लाइट की पूरी जांच की गई और बाद में इसे आगे संचालन के लिए क्लियर कर दिया गया। बयान में कहा गया, ‘यह तलाशी चेन्नई एरिया कंट्रोल सेंटर से भारत में वॉन्टेड एक संदिग्ध के बारे में अलर्ट मिलने के बाद स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से की गई।’

