Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

कठुआ मुठभेड में 3 आतंकी ढेर और 4 जवान हुए शहीद, जैश के संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने ली जिम्मेदारी

कठुआ. राजबाग में 27 मार्च से चल रही मुठभेड में 3 आतंकी मारे गये है। गोलीमारी में सुरक्षाबलों के 3 जवान भी शहीद हो गये है। यह जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवान है। कल यह जवान घायल हुए थे। देर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। शहीद जवानों में तारिक हुसैन, जसवंत सिंह, बलविंदर सिंह शामिल है। चौथे की जानकारी सामने नहीं आयी है। घायलों को जम्मू मेडीकल कॉलेज के लिये रेफर किया गया था। जम्मू कश्मीर के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के इन जवानों को पेट में गोली लगी थी। डीएसपी धीरज सिंह सहित 4 अन्य घायलों को उपचार के िलये उधमपुर में सेना के अस्पताल में चल रहा है।
राजबाग की घाटी जुथाना इलाके में जखोले गांव में सुरक्षाबलों को लगभग 9 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुररक्षाबलों ने आतंकियों को घेरने के लिये ज्वॉइंट ऑपरेशन शुरू किया। गोलीबारी में 7 जवान जख्मी हुए थे। आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट से जुड़े है। शुक्रवार की सुबह सुरक्षाबलों ने दोबारा सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया गया है। सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ और एसओजी की ज्वॉइंट टीम थर्मल इमेजिंग, ड्रोन, हेलीकॉप्टर, बुलेटप्रूफ वाहन और खोजी कुत्तों की मदद से एर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
एनकाउंटर के दूसरे दिन की तस्वीरें…

कठुआ में एनकाउंटर के एक दिन बाद आज शुक्रवार को आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।
कठुआ में एनकाउंटर के एक दिन बाद आज शुक्रवार को आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।
जंगल वाले इलाके में छुपे हुए आंतकियों की तलाश करते सेना के जवान।
जंगल वाले इलाके में छुपे हुए आंतकियों की तलाश करते सेना के जवान।
3 जवानों के शहीद होने के बाद एनकाउंटर वाले इलाके में आज सुबह जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
3 जवानों के शहीद होने के बाद एनकाउंटर वाले इलाके में आज सुबह जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है।

एनकाउंटर के पहले दिन की तस्वीरें…

गुरुवार को सूचना मिलने के बाद जुथाना इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन चलाया।
गुरुवार को सूचना मिलने के बाद जुथाना इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन चलाया।
सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।
सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।
घायल जवान को इलाज के लिए ले गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
घायल जवान को इलाज के लिए ले गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

23 मार्च से चल रहा है एंटी टेरेरिस्ट ऑपरेशन

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक 23 मार्च को हीरानगर सेक्टर में आतंकवादियों के एक ग्रुप को सुरक्षाबलों ने घेर लिया था, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे। माना जा रहा है कि ये वही आतंकवादी हैं, जो सान्याल से निकलकर जखोले गांव के पास देखे गए।यह गांव हीरानगर सेक्टर से लगभग 30 किमी दूर है। सुरक्षाबलों ने जानकारी मिलते ही उन्होंने इलाके को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आतंकियों ने एक परिवार को बंधक बनाया, लेकिन वे बच निकले

23 मार्च को कठुआ के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक ग्रुप को घेर लिया था। उस दिन आतंकियों ने एक बच्ची और उसके माता-पिता को पकड़ लिया था। मौका मिलने पर तीनों आतंकियों के चंगुल से भाग निकले थे। इस दौरान बच्ची की मामूली चोटें आई थीं। उन्होंने ही आतंकियों के छिपे होने की सूचना पुलिस को दी थी। महिला ने बताया था कि उसने पांच आतंकियों को देखा था। सभी ने दाढ़ी बढ़ा रखी थी और वे कमांडो की वर्दी पहने हुए थे।

मुठभेड़ में घायल जम्मू-कश्मीर पुलिस के SDPO बॉर्डर धीरज कटोच को GMC कठुआ में भर्ती कराया गया।
मुठभेड़ में घायल जम्मू-कश्मीर पुलिस के SDPO बॉर्डर धीरज कटोच को GMC कठुआ में भर्ती कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *