Newsमप्र छत्तीसगढ़

कैग की रिपोर्ट में खुलासा, संबल सहित कई योजनाओं में गड़बड़ी, कांगेस बोली -एमपी बना भ्रष्टाचार का अड्डा

भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज सोमवार को 5वॉ दिन है। विधानसभा में कैग रिपोर्ट 2022 पेंश की गयी थी। इसमें सीएम कन्यादान योगना, संबल योजना, नलजल योजना सहित कई योजनाओं में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की बात सामने आयी है। इस पर ग्वालियर से विधायक सतीश सिकरबार ने कहा है कि एमपी भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।
ठससे पहले बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने कहा है कि 2024-25 औरे और 2025-26 के राजकोषीय घाटे में 20प्रतिशत का अंतर है। सरकार मध्यप्रदेंश की जनता को कितना कर्ज में डुबोयेगी? 31 मार्च 2026 तक 28 हजार 236 करकोड़ रूपये कर्ज का ब्याज हमें चुकाना होगा। राजकोषीय प्राप्ति आमदनी यानी बढ़ाने में भी सरकार फेल साबित हो रही है।
कांग्रेस ने मंडला नक्सली के एनकाउंटर को फर्जी बताया
प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायकों ने मंडला में नक्सली एनकाउंटर का फर्जी बताते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। मण्डला विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा है कि सरकार एनकाउंटर की जांच नहीं करा रही है। विधानसभा में अध्यक्ष ने भी हमारी मांग का अस्वीकार कर दिया। इस तानाशाही रवैये के विरोध में हमने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया है। वहीं भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा है कि स्पीकर ने साफतौर पर कहा है कि प्रतिवेदन आ जायेगा तो इस पर चचा्र करायेंगे। आज शाम तक वहां से जानकारी आ जायेगी। इसके बाद सरकार जवाब देगी, कांग्रेस मीडिया में छाने के लिये जबरदस्ती नाटक कर रही है।
उधर, सदन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश नगर तथा ग्राम निवेश संशोधन विधेयक पेश किया।
पूर्व सीएम कमलनाथ भी विधानसभा पहुंचे
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी आज विधानसभा पहुंचे। उन्होंने मऊगंज में एएसआई की हत्या और इंदौर में वकील-पुलिस झड़प पर कहा- मध्यप्रदेश कानून अव्यवस्था की राजधानी बन चुका है। भ्रष्टाचार की राजधानी बन चुका है। पूरा देश मध्यप्रदेश की ओर देख रहा है।
बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन

बजट सत्र के पहले दिन 10 मार्च को कांग्रेस विधायकों ने चेहरे पर काले कपड़े का नकाब और तख्तियां लेकर सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की थी।
बजट सत्र के पहले दिन 10 मार्च को कांग्रेस विधायकों ने चेहरे पर काले कपड़े का नकाब और तख्तियां लेकर सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की थी।
सत्र के दूसरे दिन 11 मार्च को कांग्रेस विधायकों ने टोकरी में प्लास्टिक के सांप के साथ प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार नौकरियों पर कुंडली मारकर बैठी है।
सत्र के दूसरे दिन 11 मार्च को कांग्रेस विधायकों ने टोकरी में प्लास्टिक के सांप के साथ प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार नौकरियों पर कुंडली मारकर बैठी है।
तीसरे दिन 11 मार्च को कांग्रेस विधायकों ने बजट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए सदन से वॉक आउट किया था। जंजीरें लगाकर और काली गठरी को लेकर प्रदर्शन भी किया।
तीसरे दिन 11 मार्च को कांग्रेस विधायकों ने बजट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए सदन से वॉक आउट किया था। जंजीरें लगाकर और काली गठरी को लेकर प्रदर्शन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *