रतनगढ मातामंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की पलटी कार, 3 वर्षीय बच्चे सहित 7 श्रद्धालु घायल 2 लोगों को ग्वालियर के लिये रेफर
दतिया. रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिये जा रहे श्रद्धालुओं की कार शनिवार की शाम बड़ोखरी के पास बेकाबू होकर पलट गयी। इस घटना में एक 3 वर्षीय बच्चे समेत 7 लोग घायल हो गये। 2 घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।
यह घटना शाम लगभग 6 बजे हुआ। कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं। भगुवापुरा थाना पुलिस के मुताबिक, कार में शिवकुमारी शिवहरे 50, पवन शिवहरे 18, रवि शिवहरे 25, पूनम शिवहरे, मनीषा शिवहरे 28, पार्वती शिवहरे 19 और 3 वर्षीय देव सवार थे। घटना में घायल शिवकुमारी और पवन शिवहरे को ग्वालियर रेफर किया गया है। दोनों मवई टहरौली, झांसी के निवासी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

