MP में जारी होने लगे बसों के अस्थायी परमिट
भोपाल. उच्च न्यायालय की ओर से लगी रोक के एक महीने बाद निजी बसों के लिए अस्थायी परमिट जारी होने की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत भोपाल से हुई है। बताया जा रहा है कि जल्दी ही पूरे प्रदेश में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय विभिन्न मार्गों के लिए बस संचालन का अस्थायी परमिट जारी करने लगेंगे।
उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ के एक आदेश से एक जनवरी 2025 के बाद से बसों के अस्थायी परमिट जारी नहीं हो रहे थे। इस वजह से प्रदेश भर में चार हजार बसों के पहिए थम गए। ये ऐसी बसें थीं जिन्हें विभिन्न मार्गों पर पर्याप्त बसें नहीं होने के आधार पर अस्थायी अनुमति मिली थी।