ग्वालियर में कार ने युवक को उड़ाया, उछलकर सिर के बल गिरा
ग्वालियर. शहर में हिट एंड रन का वीडियो सामने आया है। सडक पर दो गुटों में किसी बात को लेकर मारपीट हो रही थी। तभी वहां से गुजर रही तेज रफ्तार कार ने एक युवक को टक्क मार दी। युवक हवा में उछला और सिर के बल जा गिरा, इसके बाद ड्राइवर कार लेकर भाग गया। जानकारी के अनुसार घटना 7 दन पहले 31 दिसंबर की बताई जा रही है। वीडियो वहां एक घर की बालकनी में खडी युवतियों ने बना लिया था जो मंगलवार को सामने आया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर कार को भी जब्त कर लिया है।
अन्य गुट से किसी बात को लेकर विवाद हुआ
हिट एंड रन में घायल युवक की पहचान रितिक गुप्ता के रूप में हुई। वह महेंद्र नगर गदाईपुरा का रहने वाला है। 31 दिसंबर की रात 11.30 बजे पडाव थाने के पास पाठक गेस्ट हाउस के बाहर अपने कुछ दोस्तों के साथ नए साल की पार्टी मना रहा था। रितिक और उसके दोस्तों का युवकों के एक अन्य गुट से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद बढा तो रितिक और अन्य युवक एक दूसरे के साथ सडक पर ही लात-घूंसों से मारपीट करने लगे। रितिक सडक पर खडा था कि तभी लोको की तरफ से आ रही ब्लू कलर की इंडिका कार एमपी07 ईए-0651 ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक गाडी को भगा ले गया। टक्कर लगते ही युवक सडक पर गिरकर बेहोश हो गया। उसके दोस्तों ने उसे तत्काल इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अभी युवक की हालत खतरे से बाहर है।
आरोपी ड्राइवर को किया गिरफ्तार
पड़ाव थाना सर्किल के सीएसपी अशोक जादौन का कहना है कि 31 दिसंबर की रात को एक्सीडेंट हुआ था। जिसका वीडियो भी सामने आया है। घायल की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़कर कार भी जब्त कर ली है।

