बहोड़़ापुर में आधी रात को बदमाशों ने मचाया उत्पात, घर के बाहर रखी 6 कारों में की तोड़फोड़ और पथराव और फायरिंग की
ग्वालियर. बहोड़ापुर के 12 बीघा इलाके में सिरफिरे बदमाशों ने उत्पात मचाया है। घरों के बाहर रखीं आधा दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ कर घरों को निशाना बनाते हुए पथराव किया और फायरिंग की है।
घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 11.30 बजे से 12 बजे के बीच की है। जब तक कॉलोनी के लोग बाहर निकले तो हमलावर मौके से भाग चुके थे। पुलिस ने कुछ घटनास्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले है। जिसमें 3 बाइक सवार कुछ युवक दिखाई दिये है। हमले की रात से पहले एक परिवार को एक महिला कुछ युवकों के साथ आकर धमकी देकर गयी थी। क्योंकि महिला के नाबालिग बेटे पर एक्सीडेंट के वक्त आरोपी के साथ होने का आरोप लगाया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी हो सकता है इन पर हैं संदेह
ऐसा बताया गया है कि 12 बीघा निवासी नितिन के भाई रजत की कुछ दिन पूर्व सड़क दुर्धटना में मौत हो गयी थी। इस मामले में एक दिन पहले वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें चालक के साथ एक नाबालिग नजर आया था। जब नाबालिग से उन्होंने संपर्क किया तो नाबालिग की मां कुछ युवकों के साथ उनके घर आयी थी और धमका कर गयी थी। इसके बाद शाम को कुछ युवक आये थे वह भी धमका कर गये थे। इसके बाद रात में आये बदमाशों ने पथराव और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। नितिन का मानना है कि आशंका है कि यह वहीं हमलावर हो सकते है।