ग्वालियर में अनिरूद्धाचार्य की एक साथ दो जगह श्रीमद् भागवत कथा
ग्वालियर. दंदरौआ धाम पर पुरूषोत्तम दास महाराज की पुण्य स्मृति में 28वां सियपिय मिलन समारोह की रविवार से शुरूआत हो चुकी है। इस धार्मिक अनुष्ठान के तहत सुप्रसिद्ध कथा वाचक अनिरूद्धाचार्य द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। खास बात यह है कि अनिरूद्धाचार्य एक साथ दो स्थानों पर कथा वाचन करेंगे। सुबह की पाली में दंदरौआ धाम और शाम को ग्वालिय के बडागांव में कथा का आयोजन होगा।
दंदरौआ धाम पर सुबह की पाली में कथा
दंदरौआ धाम के प्रवक्ता जलज त्रिपाठी ने बताया कि सिय पिय मिलन समारोह में प्रसिद्ध कथा वाचक अनिरूद्धाचार्य द्वारा सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। ग्वालियर के बडागांव में शाम 4 बजे से 7 बजे तक कथा सुनाएंगे। दंदरौआ धाम पर आयोजन समिति ने कथा वाचन के लिए विशेष तैयारियां की है ताकि श्रद्धालु दोनों स्थानों पर इस दिव्य अनुभव का लाभ उठा सकें।

