पूजा थापक की आत्महत्या के पीछे थी निखिल की गर्डफ्रेंड, निखिल ने उसके फ्लैट में काटी फरारी

भोपाल. मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर और ग्रामीण विकास विभाग की पीआरओ पूजा थापक आत्महत्या कांड में अब उनका भाई सामने आया है। पूजास के भाई प्रखर थापक ने बताया है कि जीजा निखिल दुबे की उनके कॉलेज की एक लड़की से दोस्ती हो गयी थी। बहन के आत्महत्या के बाद निखिल ने फरारी दिल्ली में रहने वाली इसी दोस्त के साथ उनके फ्लैट में काटी थी। प्रखर ने बहन पूजा के पहले से शादी शुदा होने के आरोपों को भी सिरे से नकार दिया। इससे पहले पूजा के ससुर एमएल दुबे ने पूजा के पहले से शादी शुदा होने और इस बात को छिपाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था बेटे से शादी के पहले और बाद में भी इस मामले में नहीं बताया गया।
पूजा थापक ने 9 जुलाई को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकेपिता ने बच्चे की कस्टडी मांगी थी। न्यायालय ने 3 दिन पहले बच्चे की कस्टडी नाना-नानी को देने के आदेश कर दिये थे और इसके बाद भी दादी -दादी बच्चे को नहीं सौंप रहे थे। नाना ने एसडीएम को आवेदन दिया था। आदित्य जैन ने 16 नवम्बर को गोविंदपुरा पुलिस की मदद से बच्चे को कस्टडी में लेकर उसको नाना-नानी को सुपुर्द कर दिया है।
बेटे को पूजा की पहली शादी से जुडे दस्तावेज मिल गये थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। पूजा ने आत्म ग्लानि में आत्महत्या की थी। मेरे बेटे और पत्नी को इस संबंध में गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। यह सब पूजा के जीजा और टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा के दबाव में किया गया है।
फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट तैयार करने के आरोप
प्रखर का दावा है कि पूजा की सास आशा को जमानत दिलाने के लिए उसका फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट तैयार किया गया है। आशा और निखिल ने पूजा का जीना मुश्किल कर रखा था। उसके साथ मारपीट की जाती थी। यहां तक की भांजे के जन्म के 10वें दिन ही निखिल ने बहन पूजा को पीटा था। इसकी शिकायत मेरे पिता जगत नारायण थापक ने कॉल कर पूजा के ससुर एमएल दुबे से की थी। उन्होंने निखिल की गलती भी मानी थी। निखिल और उसकी मां दहेज में महंगा प्लाट दिलाने के नाम पर बहन को प्रताड़ित करते थे। तानाकशी करते थे। बहन ने वॉट्सऐप पर चेट के दौरान कई बार इस बात का जिक्र किया है।
दो साल पहले हुई थी निखिल-पूजा की शादी
ग्वालियर निवासी पूजा थापक की शादी साल 2022 में भोपाल के साकेत नगर में रहने वाले निखिल दुबे से हुई थी। निखिल अरेरा हिल्स स्थित सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर है। दोनों का एक साल का बेटा है। पूजा ने मां से कहा था- अब बर्दाश्त नहीं होत 9 जुलाई को फांसी लगाने से पहले पूजा ने अपनी मां को कॉल कर कहा था, ‘मां, फिर से लड़ाई-झगड़े होने लगे हैं। अब मुझसे बर्दाश्त नहीं होता। मैं मर रही हूं।’फोन कट होते ही पूजा की मां घबरा गईं। उन्होंने दामाद निखिल दुबे को घटना की जानकारी दी। निखिल बेडरूम पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। जब तक गेट को तोड़ा गया, पूजा की मौत हो चुकी थी। उसका शव फंदे पर लटका हुआ मिला था।

