बीच बाजार में फटे गैस सिलेंडर से 100 मीटर उठी लपटें, 25 लोग झुलसे 14 हालत नाजुक
छतरपुर. बीच बजार में गैस सिलेन्डर फट गया। हादसे में 25 लोग झुलस गये और इनमें बच्चे और महिलायें भी शामिल है। 14 लोगों की नाजुक हालत है उन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है।
घटना रविवार की दोपहर 2.30 बजे बिजावर के बस स्टैण्ड पर हुई है। घायलों को शामिल एक स्थानीय दुकानदार नीलू बघेल ने बताया है कि पेटीज के ठेले पर सिलेंण्डर से पहले गैस लीक हुई और फिर विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद मची भगदड़, घायलों ने बताया कि पेटीज की दुकान में 3 गैस सिलेंण्डर रखे हुए थे। इनमें से एक ब्लास्ट हो गया। रविवार को बाजार लगता है इसलिये वहां बहुत भीड़ थी। विस्फोट के बाद भगदड़ मच गयी। आसपास के 100 मीटर तक के दायरे में आग लपटें उठी।
14 मरीज लाये गये
एक एम्बूलेंस में 14 मरीज लाये गये है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से कोई 2 कोई 4 प्रतिशट तो कुछ अधिक भी झुलसे है। आकस्मिक केन्द्र में डॉक्टर चैकअप कर रहे हैं। जरूरत हुई थी तो घायलों को रेफर करेंगे। कितने बच्चे, कितने बड़े है, यह कुछ समय में स्पष्ट हो जायेगा।
मिलिंद नागदेवे, एसडीएम
हादसे की तस्वीरें










