Newsराजनीतिराज्य

महंगाई भत्ता-कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय, दिसम्बर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की किश्त प्रोसेस भी शुरू

भोपाल. आयुक्त कोष एवं लेखा मध्यप्रदेश ने 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता (डीए) में 4 प्रतिशत की वृद्धि के आधार पर लगभग 7.50 लाख कर्मचारियों को 4 समान किश्तों में एरियर देने की प्रोसेस तय कर दी है। एरियर की गणना ‘‘एरियर केल्कुलेशन शीट’ से की जायेगी। अक्टूबर की किश्त देने की सुविधा जिला कोषालय अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गयी है। जबकि दिसम्बर 2024 में मार्च 2025 तक दी जाने वाली किश्तों की सुविधा जल्द उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य शासन के निर्णय के मुताबिक कर्मचारियों को एरियर की पहली किश्त दिसम्बर 2024 में दी जानी है। इसलिये आयुक्त ने कोषालय के अधिकारियों से इस पर तेजी से काम करने के लिये कहा गया है।
निर्देश में कहा गया है कि अक्टूबर में देय महंगाई भत्ते के एरियर का जेनरेशन करने के लिये ‘पे-रोल एरियर केल्कुलेशन’ इंटरनेल प्रोसेस का चयन किया जायेगा। दरअसल, शासन ने महंगाई भत्ता का नगद लाभ अक्टूबर 2024 से दिया है। रोशन के त्योहार दिवाली के मद्देनजर अक्टूबर का वेतन 25 से 29 अक्टूबर के बीच ही वितरित कर दिया गया। जबकि डीए देने की घोषणा सीएम डॉ. मोहन यादव ने 28 अक्टूबर को की। इसलिये अक्टूबर को एरियर अलग से दिया जा रहा है। वहीं दिसम्बर 2024 और जनवरी, फरवरी, मार्च 2024 में समान किश्तों में महंगाई भत्ते का 9 माह का एरियर दिया जायेगा। इसकी प्रोसेस भी समान रहेगी।
डीडीओ को सूचित करने के निर्देश
आयुक्त कोष एवं लेखा ने जिला कोषालय अधिकारियों से कहा है कि एरिसर देने की प्रोसेस की जानकारी अधिनस्थ कोषालय और विभागों में पदस्थ आहरण संवितरण अधिकारियों (डीडीओ) को दें। ताकि एरियर की गणना और भुगतान में कोई समस्या न आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *